श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
झाबुआ। रतलाम संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर के भाई गजराजसिंह डामोर के खिलाफ उन्हीं के गांव के निवासी ने उन पर जान से मारनें और उठवानें की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए है। जिसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। मामला पंचायत चुनाव से जुडा हुआ बताया जा रहा है। फरियादी द्वारा घटना की जानकारी दी जाने की पुलिस ने पुष्टि की है।
फरियादी भैरूलाल पिता धन्नालाल लोधा निवासी उमरकोट ने एक आवेदन उमरकोट पुलिस चौकी पर घटना के दिन 9 जुलाई शनिवार को दिया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि गजराज डामोर पिता नाहर सिंह डामोर निवासी उमरकोट ने मेरे मोबाईल पर मुझे उप-सरपंच चुनाव से संबंधित मामलें में जान से मारने तथा घर से उठा ले जाने की धमकी दी गई। गजराज डामोर का पूर्व में भी गांव के ठाकुर महावीर सिंह की हत्या में नाम आया था। इनके भाई रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद है। इस कारण मुझे अपनी जान का अंदेशा है। श्री लोधा ने अपराधिक तत्वों पर आवश्यक कार्रवाही करने और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
गौरतलब है कि गजराजसिंह डामोर रामा जनपद पंचायत चुनाव में जनपद सदस्य के लिए प्रत्याशी थे। बताया जा रहा है कि उन्हें क्षेत्र के मतदाताओं ने अपना समर्थन नहीं दिया। इस कारण भी श्री डामोंर अपनी खुन्नस निकाल रहे है। जब कि इनके प्रचार में सांसद ने दिन रात एक कर दिया था और सांसद सपत्नीक चुनाव प्रचार में मतदाताओं के घर-घर गए थे। फिर भी मतदाताओं ने नकार दिया।
इस मामले में उमरकोट चौकी प्रभारी प्रहलादसिंह चुंडावत ने बताया कि सांसद के भाई के खिलाफ भेरूलाल लोधा से एक आवेदन प्राप्त हुआ है। गजराजसिंह की पत्नी सरपंच पद से जीत गई है। उप-सरपंच पद के लिए इनका विवाद है। आवेदन जांच में लिया है। आवेदक द्वारा धमकी देने का ऑडियो रिकार्ड करनें की बात कही गई है।
सुनिये वायरल ऑडियो!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |