Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

कॉलोनी के बगीचे की जमीन बेच दी , समाजजनों ने आपत्ति दर्ज करवाई
श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट


श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
कॉलोनी के बगीचे की जमीन बेच दी , समाजजनों ने आपत्ति दर्ज करवाई 

झाबुआ। शहर के बीच स्थित बसंत कॉलोनी में महाराणा प्रताप वाटिका की भूमि क्रय किए जाने पर राजपूत समाज ने विरोध दर्ज किया है। इस मामले में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से आज मुलाकात की। कलेक्टर में मामले में जांच करवाने का आश्वासन दिया है

राजपूत समाज के अध्यक्ष ठाकुर भेरू सिंह सोलंकी के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा को बताया कि बसंत कॉलोनी में स्थित राजपूत समाज के भवन के सामने वर्ष 2004 से विद्यमान  महाराणा प्रताप वाटिका की भूमि क्रय कर दी गई है। जिस पर समाज द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई।

ठा. मनोहर सिंह ने बताया कि कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नगर परिषद और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बाद प्रकरण में कार्रवाई की जाएगी प्रतिनिधिमंडल में राजपूत समाज के अध्यक्ष श्री सोलंकी गोपाल सिंह चौहान, ठा. विक्रम सिंह चौहान, ठा. मनोहर सिंह राठौर , धर्मेंद्र सिंह सोलंकी उपस्थित थे।



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...