श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
विशाल स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ कल
प्राकृतिक चिकित्सा से होगा उपचार
झाबुआ। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ (बसंत कॉलोनी) पर सात दिवसीय विशाल स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है! शिविर का शुभारंभ 14 जुलाई गुरुवार को होगा।
शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी एसएस पुरोहित ने बताया कि एक्यूप्रेशर रिसर्च एवं ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर (राजस्थान) के डॉक्टर अनूप चौधरी और एसआर चौधरी होंगे। शिविर में एक्यूप्रेशर , एक्यूपंक्चर , सुजोक , मैग्नेट तथा वाइब्रेशन थेरेपी के माध्यम से उपचार करेंगे।
इन बीमारियों का होगा उपचार!
श्री पुरोहित ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, मोटापा , लकवा , दमा , बवासीर , पेट के रोग हर्निया , गैस, कब्ज , सर्वाइकल , साइटिका , कमर दर्द , पीठ दर्द, पुराना सर दर्द , पुराना जुकाम नजला , जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द , आंख कान की बीमारी ,किडनी की समस्या जैसे अनेक रोगों का इलाज बिना दवाई के प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा किया जाएगा।
यह होगा शिविर का समय!
स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ 14 जुलाई गुरुवार को होगा । चिकित्सा का समय प्रातः 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा । इसके बाद दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा। शिविर का समापन 20 जुलाई को किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन करवाना होगा!
स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में सम्मिलित होने के लिए 7 दिन का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा , जिसका शुल्क ₹100 रहेगा , जो एक बार जमा कराना होगा।
इनसे करें संपर्क!
शिविर का लाभ लेने के लिए गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी एसएस पुरोहित से मोबाइल नंबर 94259 25541, विनोद जायसवाल 94245 19681 और श्याम त्रिवेदी 94251 88004 पर संपर्क कर सकते हैं।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |