Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

जिला पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्यों ने नहीं लिया प्रमाण पत्र
श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट


श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

झाबुआ जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित

भाजपा समर्थित सदस्यों ने नहीं लिए प्रमाण पत्र

कांग्रेस समर्थित और बागी सदस्य पहुंच गए!

झाबुआ। जिला पंचायत सदस्य के पद पर नव-निर्वाचित सदस्यों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने निर्वाचन प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर निर्वाचित सदस्यों के समर्थन भी मौजुद थे। हालाॅकि कई निर्वाचित सदस्य निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने भी नहीं आए। इनमें भाजपा समर्थित सदस्य शामिल है! 

इन सदस्यों ने लिए प्रमाण पत्र!
जिला पंचायत के 14 वार्ड के 14 पद हेतु आज निर्वाचन प्रमाण पत्र की घोषणा कर निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आज उपस्थित जिला पंचातय सदस्य श्री अकमालसिंह डामोर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04, श्री विजय भाबर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05, श्रीमती शांति राजेश डामोर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07, श्रीमती रमिला भूरिया निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10, श्री विक्रम मेडा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। 




यह नहीं पहुचे प्रमाण पत्र लेने। 
शेष सदस्यों के अनुपस्थित होने के कारण निर्वाचन प्रमाण पत्र का वितरण नहीं किया गया। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 गीता चैहान अमरसिंह चैहान संदला कल्याणपुरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 बहादुर हटिला नानजी हटिला भोयरा करडावद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 हर्षित वालसिंह बलोला बडी रजला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 शैलेन्द्र सोलंकी देवचंद्र सोलंकी समोई राणापुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सोनल जसवंत सिंह भाबर खजुरी थांदला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 रेखा निनामा भुरजी निनामा, कुकडीपाडा थांदला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 ममता बहादुर हटिला सजेली मालजी साथ मेघनगर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 अन्नु पति अजमेरसिंह भूरिया मोहनकोट पेटलावद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 ललिता कृष्णपालसिंह गंगाखेडी पेटलावद को उपस्थित होने पर प्रदान किया जाएगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज में कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल उपस्थित था। 
वरिष्ठ अधिकारी थे मौजुद! 
इस दौरान निर्वाचन प्रेक्षक एस.एस.राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, एडीएम श्री एस.एस .मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सुनिल कुमार झा, एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग, तहसीलदार आशिष राठौर, जिला योजना अधिकारी श्रीमती तारणी जोहरी, एसडीओपी सुश्री बबिता बामनिया, प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज गिरिश गुप्ता, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, सारणीकरण के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे। 
सदस्यों को दी बधाई!
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। 


ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...