श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र।
उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्वाचन की तारिखें तय!
झाबुआ। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत के उपसरपंच और जनपद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन कि तारीख तय कर दी है। इस संबंध मेें निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र जारी कर दिया है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश पंचायत ( उपसरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ) निर्वाचन नियम 1995 के उपबंधों के अनुसार ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के पंच, सरंपच, सदस्यों के निर्वाचन की तारीख से 15 दिन की कालावधि के भीतर उपसरपंच , अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन आयोजित किए जाने का प्रावधान है।
अतः आयोग द्वारा उपसरपंच, जनपद/जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित किए जाने के लिए निम्नानुसार कार्यक्रम निर्धारित किया है।
इस दिन होंगे निर्वाचन!
कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन हेतु सम्मिलन प्रथम चरण 24 जुलाई रविवार, द्वितीय चरण 25 जुलाई सोमवार, तृतीय चरण 26 जुलाई मंगलवार रखा गया है!
जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण 27 जुलाई बुधवार , द्वितीय चरण 28 जुलाई गुरूवार होगा!
जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन 29 जुलाई शुक्रवार को होगा।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |