Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

मुनि मंडल व साध्वी मंडल के सानिध्य में तपस्याओं का दौर पकड़ रहा हैं जोर
थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट

थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट 

मुनि मंडल व साध्वी मंडल के सानिध्य में तपस्याओं का दौर पकड़ रहा हैं जोर 

थांदला। आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती श्री चंद्रेशमुनिजी, श्री सुयशमुनिजी ठाणा 2 स्थानीय पौषध भवन पर एवं साध्वीश्री निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी एवं दीप्तिजी म. सा. ठाणा-4 दौलत भवन महिला स्थानक पर वर्षावास हेतु विराजित हैं। 

मुनिवृंद एवं साध्वी मंडल के सानिध्य में वर्षावास के प्रारंभिक दिवस से ही त्याग-तपस्या, ज्ञान-ध्यान का दौर प्रारंभ हो गया हैं। बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं व बच्चें पूरी तन्मयता के साथ आराधना में जुड़ गए हैं। यहां तपस्याओं का दौर भी चल रहा हैं। 

जिसमें भाग लेने में बच्चें भी पीछे नहीं हैं। रविवार को धर्मसभा में चंद्रेशमुनिजी के मुखारविंद से दीपा शाहजी ने 6 उपवास, श्रेया कांकरिया, प्रिया तलेरा, पिंकी रुनवाल, पूजा श्रीमाल, शोभना कांकरिया, किरण पावेचा, प्रांजल भंसाली, प्रांजल लोढ़ा, कमल श्रीमाल, विशेष तलेरा व श्रेयल कांकरिया ने 5-5 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। वही तेले की लड़ी में अर्चना गदिया का क्रम था उन्होंने दो उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किये।


वहीं कई आराधकों ने विभिन्न तप के प्रत्याख्यान भी ग्रहण किए।संचालन श्रीसंघ के सचिव प्रदीप गादिया ने किया। दोपहर को जैनम ग्रुप का रविवारीय शिविर भी आयोजित हुआ। 


मुनि मण्डल ने बच्चों को ज्ञानार्जन करवाया। बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभावना व स्वल्पाहर का लाभ सुजानमल हीरालाल जी कांकरिया परिवार ने लिया। 


वर्षीतप की आराधना चल रही है यहां कई आराधक वर्षीतप की आराधना भी कर रहे हैं। इनमें ऐसे भी आराधक हैं जिन्हें लंबे समय से वर्षीतप की आराधना चल रही हैं। या यूं कहा जाए कि वे अब वर्षीतप की आराधना में मानो रम ही गए हैं। 


 चार माह तक चलेगी तेले व आयंबिल की लड़ी यहां संत साती मंडल की प्रेरणा से वर्षावास प्रारंभ दिवस से ही तेले व आयंबिल की लड़ी प्रारंभ हुई हैं। ये लड़ियां निर्बाध रूप से पूरे चार माह चलेगी। 


पौषध भवन पर संयमी आत्माओं के प्रतिदिन व्याख्यान हो रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं सामायिक आराधना के साथ व्याख्यान श्रवण करने का लाभ ले रहे हैं।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...