थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट
कावड़ यात्रा में एक जैसे वस्त्र पहनकर शामिल हुई
महिलाएं और युवतियां ( कावड़िए )
थांदला! 'ॐ नमः शिवाय', 'ॐ नमः शिवाय', 'हर हर भोले नमः शिवाय' के भजनों के साथ पल-पल बजते ढोल, भजनों और ढोल से बढ़ता उत्साह, नाचते-गाते, कंधों पर अभिषेक के लिए ले जाया जा रहा शुद्ध जल, श्रद्धा और विश्वास की डोर से लिपटे पीले वस्त्रों में जब बड़ी संख्या में इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित त्रयम्बकेश्वर महादेव मंदिर समिति की महिलाएं और युवतियां निकली तो मानो इंद्रदेव स्वयं स्वागत के लिए आतुर हो गए।
रिमझिम बारिश के साथ सादगी पूर्ण निकली इस कावड़ यात्रा का उत्साह देखते ही बनता था।
कावड़ यात्रा नगर के अति प्राचीन हनुमान मंदिर बावड़ी मंदिर से निकली। यहां पर बड़ी संख्या में कावड़ियों ने बावड़ी का शुद्ध जल कलश में एकत्रित किया।
ढोल के साथ निकली यह यात्रा सब्जी मंडी, अंबे माता चौराहा, अस्पताल चौराहा, नगर पंचायत चौराहा होते हुए इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची। जहां शुद्ध जल से कांवड़ियों ने भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग का अभिषेक किया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |