थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट
थांदला। जनपद पंचायत थांदला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत वालाखोरी में उपसरपंच का चुनाव प्रथम चरण 24 जुलाई को सम्पन्न हुआ।
जिसमे वार्ड नंबर 5 से विकेश मुणिया व वार्ड नंबर 3 से दिनेश मेडा ने दावेदारी पेश की थी।
इस ग्राम पंचायत वालाखोरी में कुल 10 वार्ड के पंच व सरपंच सहित 11 वोट थे। जिसमे से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विकेश मुणिया ने 5 वोट प्राप्त किए। जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी दिनेश मेडा को 4 वोट मिले। जबकि दो वोट निरस्त (खारिज) हो गए।
जिसमे महज 1 वोट से विकेश मुणिया उप सरपंच का चुनाव जीत गए।
ग्राम पंचायत वालाखोरी के पंचो सहित, ग्राम पंचायत वालाखोरी के युवा सरपंच अनिल अड़ के साथ नव निर्वाचित उप सरपंच विकेश मुणिया का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर रमसू मुणिया ,बादर अड़, बसु मुणिया, टिटा गामोड, मानजी अड़, सेतु मुणिया, गलिया अड़, हरचंद मईडा, मानसिंह मुणिया, ,कानजी अड़, रमेश गामोड़, मुकेश मुणिया, कैलाश अमलियार, विनोद अड़, मंगलसिंह गामोड, पंकज मुणिया सहित ग्राम वासी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। उक्त जानकारी अमित अड़ द्वारा दी गई।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |