रानापुर से गणेश पोरवाल की रिपोर्ट
श्रावण सोमवार पर शिवालयों में की पूजा-पाठ और अभिषेक।
सोमवार को दुसरे सावन सोमवार के दिन नगर के शिवालयों मे जिसमे राणा तालाब किनारे प्राचीन ऐतिहासिक बडा शंकर मंदिर , जोबट नाका के समीप भोलेनाथ मंदिर , मालीपुरा स्थित भीमाशंकर महादेव मंदिर ,ग्राम छायन स्थित श्री श्लारेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही पुरातत्व विभाग के अधीन देवल फलिया मे प्राचीन पंच मुखी शिवलिंग शंकर मंदिर पर श्रृद्धालुओ की सुबह से ही पूजा अर्चना व अभिषेक के लिए भीड उमडी।
पूजा अर्चना व दर्शन का दोर दिन भर चलता रहा। दूसरे श्रावण सोमवार को भी शिवालयों मे साफ सफाई कर रंग बिरंगी आकर्षक विधुत सजावट की गई ।वही दुसरे दिन भी नगर मे रिमझिम बरसात का दोर चलता रहा । जिससे ऐसा लगा मानो सावन की झडी लगी हुई हो ।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |