Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

पीपलखूंटा से मदरानी तक कावड़ यात्रा निकली, बड़ी संख्या में कांवड़िए हुए शामिल!
थांदला से सिद्धार्थ काकरिया की रिपोर्ट



थांदला से सिद्धार्थ काकरिया की रिपोर्ट

पीपलखूंटा से मदरानी तक (12किमी लंबी ) कावड़ यात्रा निकली, बड़ी संख्या में कांवड़िए हुए शामिल!

थांदला। श्रावण मास में इन दिनों श्रद्धा के अलग-अलग रंग अंचल में देखने को मिल रहे हैं। जगह-जगह कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। वहीं शिवालयों में 'भोले बाबा' का आकर्षक श्रृंगार भी किया जा रहा है।

इसी दरमियान अंचल के प्रसिद्ध हनुमंत आश्रम पिपलखुटा से मदरानी तक 12 किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।

वहीं कावड़ यात्रा के समापन पर शिव मंदिर परिसर महुडीपाड़ा (मदरानी) में विशाल प्रसादी का आयोजन भी किया गया। 

जानकारी देते हुए पेटलावद भाग संयोजक नितिन कटारा ने बताया कि कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में युवक व युवतियां शामिल हुए कांवड़ियों ने अंचल के प्रसिद्ध मंदिर पीपल खूंटा से पवित्र जल लेकर मदरानी स्थित शिव मंदिर पर अभिषेक किया। इसके बाद श्रद्धालुओं को फरियाली, खिचड़ी, चाय, फल आदि का अल्पाहार भी करवाया गया। 

इस अवसर पर पंडित संजय तिवारी, प्रवीण भट्ट, निलेश कटारा, रमेश बारिया, रसूल भूरिया, सुनील प्रजापत, राजेश गुर्जर, ललित पंचाल संजय कटारा, गोपाल अमलियार, हरीश भाई, गोविंद कटारा आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...