Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

शिवगंगा द्वारा मेरा गांव मेरा तीर्थ की भावना से 15 स्थानों से निकाली कावड़ यात्राऐं !
रानापुर से गणेश पोरवाल की रिपोर्ट



रानापुर से गणेश पोरवाल की रिपोर्ट

शिवगंगा द्वारा मेरा गांव मेरा तीर्थ की भावना से 15 स्थानों से निकाली कावड़ यात्राऐं !

रानापुर। श्रावण मास के द्वितिय सोमवार को शिवगंगा द्वारा झाबुआ एव आलिराजपुर जिले  के 15 अलग अलग स्थानों से कावड़ यात्राऐ निकाली गई । जिसमें लगभग 115 गांवों के 2500 से ज्यादा कावड़यात्री शामिल हुए। आगामी सोमवार को भी 24 स्थानों से कांवड़ यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।

रानापुर के पास में स्थित ग्राम  पाडलवा से 21 गांव की कावड़ यात्रा शिवगंगा के माध्यम से निकाली गई जिसमें करीब ढाई सौ कावड़िए शामिल हुए ।इस स्थान को इस क्षेत्र में बहुत ही पवित्र माना जाता है यहा पर एक प्राचीन कुआं है जिसमें साल भर  पानी रहता है व शिव मंदिर भी है।।          

कावड़ यात्रा में धर्म सभा को संबोधित करते हुए शिवगंगा के राजाराम कटारा ने बताया कि हम युवा पीढ़ी आने वाले समय मे गांव के कर्णधार व सूत्रधार हैं । इसलिए हमें अनेक कोशल के कार्य सीखकर गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करना है। 


जिसमें शिवगंगा झाबुआ द्वारा चलाए जा रहे बांबु कोशल केन्द्र मेघनगर, जैविक खेती,स्वच्छ गांव स्वस्थ परिवार, बायोगैस, युवाओं का शसक्तीकरण, शिवगंगा गुरुकुल धरमपुरी का जिक्र करते हुए कहा कि हमें गांव को हरा-भरा, निरोगी, प्रर्याप्त जल संवर्धन के कार्य करके गांव को तीर्थ योग्य बनाना है ,ऐसा गांव जहां पर किसी भी चीज की कमी नहीं हो सब चीजें संपूर्ण व पर्याप्त मात्रा में हो।  


धर्म सभा के उपरांत फलाहार की व्यवस्था की गई एवं कावड़ यात्री वहीं से मेरा गांव मेरा तीर्थ ,भोले शंकर भोलेनाथ,हर हर गंगे जय जय गंगे के नारों के साथ अपने अपने गांव की ओर चल दिए।  गांव में स्थित शिवालयों में जल चढ़ाया जाएगा।          


इस पूरे कार्यक्रम को करने मे शिवगंगा के बाबु भाई ,मांजू भाई भुरिया, मुकेश  उबेराव ,अंकिल मेड़ा, शंकर  टिकड़ी,भाटेसिंह ,मोगा महाराज, बद्दु भाई वाखला,तोलसिंह सिगाड, उदेसिंह ,कमा डामोर व आस पास के कार्यकर्ताओं का सराहनीय  सहयोग रहा।   
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...