Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

जिले में आज लगाए जा रहे हैं कोविड के प्रिकॉशन डोज!
श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट


श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

जिले में आज लगाए जा रहे हैं कोविड के प्रिकॉशन डोज!

महा अभियान में 329 सेंटर पर 52 हजार का लक्ष्य!

झाबुआ! जिले में आज वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है! इस अभियान में कोविड-19 के प्रिकॉशन डोज लगाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा एक ही दिन में 52000 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है!

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में कोविड अमृत महोत्सव के दौरान जनभागीदारी द्वारा 18 वर्ष और उससे अधिक के व्यक्तियों को जिनको कोविड का दूसरा डोस लगे हुए 6 माह से अधिक का समय हो चुका है , वे सभी 27 जुलाई बुधवार को वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत कोविड का प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं!

श्री मिश्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए जिले में 334 सेंटर बनाए गए हैं , जिनमें शहरी क्षेत्र के लिए 5 और ग्रामीण क्षेत्र में 329 सेंटर बनाए गए हैं! प्रशासन द्वारा एक ही दिन में 52000 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है!

कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि अपने परिवार सहित प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाएं! 

 


ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...