Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

जिला प्रशासन की अनौखी कावड यात्रा!
श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट



श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

जिला प्रशासन की अनौखी कावड यात्रा!

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ आयोजन!

झाबुआ। श्रावण मास में श्रृद्वालु तीर्थ स्थल से पवित्र जल लेकर कावड यात्रा निकालते है लेकिन , जिला प्रशासन ने हरियाली अमावस्या पर एक अलग तरह की कावड यात्रा निकाली। इस कावड यात्रा में माॅ गंगा या नर्मदा के जल की जगह पौधे रखे हुए थे। जिसका नाम हरित कावड यात्रा रखा गया! 
महात्मा गांधी को याद किया!
गुरूवार को हरियाली अमावस्या के दिन सुबह लगभग साढे 8 बजे बस स्टैन्ड के फव्वारा चौक पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया! इसके पश्चात हरित कावड यात्रा प्रारंभ हुई। जिसका उददेश्य था पौधारोपण से प्रकृति का अभिषेक करना! यात्रा बस स्टैड से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, आजाद चोक , नेहरू मार्ग होते हुए राजवाडा चौक पर पहुंची। जिसमें सभी पैदल चल रहे थे। हरित कावड यात्रा में पर्यावरण जागरूकता के नारे भी लगाए गए। 
मंत्रोच्चार के साथ पोधारोपण!
राजवाडा चैक से बाईक रैली निकाली गई। रैली में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक हैलमेट पहनें दो पहिया वाहन चलाते हुए शहर के प्राकृतिक सौंदर्य स्थल हाथीपावा पर पहुंचे। रास्ते में यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ नागरिकों ने स्वागत किया!हाथी पावा के प्रवेश स्थल से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अपने कंधे पर पौधे रखी हुई कावड को उठाया और वृक्षारोपण स्थल तक ले गए। वन विभाग के रेंजर श्री हरिशंकर पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार का पाठ किया! कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पीपल और बिल्व पत्र का पौधा रोपण किया!  पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी और डीएफओ हरिसिंह ठाकुर ने भी बिल्व पत्र का पौधा लगाया! हाथी पावा पर लगभग 300 पौधा रोपण किया गया! 
इनकी रही सहभागिता!
जिला प्रशासन, मीडिया क्लब और पत्रकार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित समारोह में व्यापारी संघ, गायत्री परिवार, ब्रह्यकुमारीज, नेहरू युवा केन्द्र, माॅ त्रिपुरा कालेज, माॅ शारदा नर्सिग कालेज, केशव इंटरनेशनल स्कूल, मार्निग क्लब, शासकीय विभाग के  अधिकारी-कर्मचारी सहित कई सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं-संगठनों के प्रतिनिधियों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही! 
यह भी थे मौजुद !
आयोजन में शिक्षाविद केके त्रिवेदी, केशव इंटरनेशनल स्कूल से ओम शर्मा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कांठी, गुड मार्निग क्लब के कमलेश पटेल, गायत्री परिवार से विनोद जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मन्नु बैन डोडियार , पार्षद अजय सोनी, समाज सेवी अजय रामावत प्रशासनिक अधिकारी एडीमए एसएस मुजाल्दा, एसडीएम एलएन गर्ग, डिप्टी कलेटर तरूण जैन, सीएमएचओ जयपाल ठाकुर, एसडीओ फाॅरेस्ट प्रदीप कछावा, नपा सीएमओ एलएस डोडिया मोजुद थे! 


ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...