'राष्ट्रीय सेविका समिति' के तत्वाधान में 8 किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा निकली !
थांदला। श्रावण मास के तीसरे सोमवार के पूर्व थांदला में रविवार को ऐतिहासिक कावड़ यात्रा निकाली गई। 8 किलोमीटर लंबी इस कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं युवतियां शामिल हुई।
राष्ट्रीय सेविका समिति थांदला के तत्वाधान में निकाली गई यह कावड़ यात्रा नगर के अति प्राचीन मंदिर बावड़ी हनुमान अष्ट मंदिर से प्रारंभ हुई। यहां पर उपस्थित महिलाओं और युवतियों ने बावड़ी का पवित्र जल कलश में लिया और कावड़ यात्रा में शंकर भगवान के भजनों पर 'नाचते गाते' ' भजनों को गुनगुनाते' शामिल हो गई।
कावड़ यात्रा नगर के एमजी रोड, पीपली चौराहा, आजाद चौक, जवाहर मार्ग, अस्पताल चौराहा, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, सुतरेटि चौराहा होते हुए नगर से 8 किलोमीटर दूर स्थित अति प्राचीन शिवगढ़ के महादेव मंदिर पहुंची।
जहां महिलाओं ने कतार में लगकर भगवान शिव का अभिषेक किया। कावड़ यात्रा पूर्ण रूप से अनुशासित रूप से निकाली गई।
राष्ट्रीय सेविका समिति के सदस्यों के साथ पुलिस प्रशासन ने कावड़ यात्रा की व्यवस्था संभाल रखी थी।
कावड़ यात्रा का जगह-जगह नागरिकों ने समाजसेवी संस्थाओं ने स्वागत किया।समापन अवसर पर नवीन कृषि उपज मंडी पर विशाल महाप्रसादी (स्वामीवत्सल्य) का आयोजन भी किया गया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |