अखंड रामायण पाठ की यज्ञ के साथ हुई पूर्णाहुति!
खवासा! खवासा के प्राचीन हनुमान मंदिर पर 36 दिन से चल रही अखंड रामायण पाठ का शुक्रवार को जन्माष्टमी पर यज्ञ के साथ हुई पूर्णाहुति,जन्माष्टमी पर हनुमान मंदिर को फूलों से सजाया गया था एवं विशेष लाइटिंग की गई थी!
जन्माष्टमी के 1 दिन पहले 36 पाठ यजमान के नाम की गोटी डाली गई एवं उसमें से एक गोटी नन्ही बच्ची द्वारा निकाली गई जिसमें संतोष दशरथ लोहार को के नाम की गोटी निकली!
जन्माष्टमी पर नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर पर सुबह पूजन अर्चना कर पंडित ओमप्रकाश दुबे के सानिध्य में कैलाश भट्ट,कमलेश छोत्रिय,चेतन त्रिवेदी,योगेश व्यास के साथ मंत्रोच्चार से हवन सम्पन्न कराया हवन में बैठने का लाभ पंच संतोष दसरथ लोहार को मिला,शाम 5 बजे हवन की पूर्णाहुति हुई जिसमें समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों ने यज्ञ की आहुति दी!
इसके पश्चात हनुमान जी को छप्पन भोग के महा प्रसाद का भोग लगाया गया आरती के बाद महा प्रसादी का वितरण किया गया।
निकली मनमोहक झांकिया!
रात्रि 8:00 बजे पानी की बूंदा-बूंद के साथ हनुमान मंदिर से गाजे बाजे के साथ विशेष बग्गी में सीता राम,लक्ष्मण,हनुमान एवं राधा कृष्ण की विशेष झांकियां निकाली गई जोकि आकर्षक का केंद्र थी ! बालक तोसी बाबा भोले के वेश में नाचते हुए जुलूस में चल रहे थे,राम मंदिर पर आरती की गई,युवा नाचते गाते नगर भ्रमण कर वापस 11:00 बजे हनुमान मंदिर पहुंचे वहां पर आरती के पश्चात प्रसादी वितरण की गई।
धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव!
वही नगर के सभी कृष्ण मंदिरों पर सुबह से दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा! मंदिरों पर विशेष साज सज्जा की गई थी! गोपाल मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था! कृष्ण मंदिर पर रात्रि 12:00 बजे महाआरती कर भगवान श्री कृष्णा को छप्पन भोग की प्रसादी का भोग लगाकर एवं आरती कर धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया! प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें देर रात तक श्रद्धालु उपस्थित थे!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |