नुक्कड़ नाटक के द्वारा दिया हर-घर तिरंगा फहराने का संदेश!
बामनिया। स्थानीय महाशय धर्मपाल (एम.डी.एच.) दयानंद आर्य विद्या निकेतन के विद्यार्थियों ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज गुरुवार को अमृत महोत्सव के तहत" हर -घर तिरंगा" नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
विद्यार्थियों ने पेटलावद के शहीद स्मारक, झंडा बाजार, गांधी चौक एवं बामनिया में बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।
नुक्कड़ नाटक में विद्यालय के विद्यार्थी जिमू शेख, अदिति राठौर ,महक बसेर, भूमिका झोड़िया,जयनीश चौहान, अभिषेक भूरिया, शिवम आंजना, प्रियांशु पाटीदार, प्रियांशु श्रीवास एवं गुंजन कटारा आदि ने नुक्कड़ नाटक में भाग लेकर लोगों को हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया।
नुक्कड़ नाटक श्री मनोज मालवीय एवं दर्शना माहेश्वरी के निर्देशन में करवाया गया। संस्था प्राचार्य प्रवीण अत्रे ने बताया कि संस्था द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं पालकों के लिए "सेल्फी विथ तिरंगा' अभियान भी चलाया जा रहा है।
जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों एवं पालकों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । ज्ञातव्य हैं कि संस्था मुख्यालय अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ,(रजि.), नई दिल्ली द्वारा भी देशभर में संचालित सभी संस्थाओं के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है ।
संस्था अध्यक्ष श्रीमती सुषमा शर्मा , उपप्रधान श्री विनय आर्य , महामंत्री श्री जोगिंदर खट्टर एवं प्रबंधन समिति द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से इस अभियान में जुड़कर अमृत महोत्सव मनाने का आह्वान किया ।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |