थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट
जिला पुलिस बल द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया!
थांदला। आजादी अमृत महोत्सव के तहत जिला पुलिस बल द्वारा थांदला में शनिवार को अस्पताल चौराहे पर नुक्कड़ नाटक किया गया।
नाटक में आजादी के महत्व और वर्तमान परिपेक्ष के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही नागरिकों को तिरंगा लगाने और उसे संभाल कर रखने की समझाइश दी गई।
टीम द्वारा अब तक जिले के अंतरवेलिया, मेघनगर, झाबुआ और थांदला में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए हैं। नुक्कड़ नाटक में उपस्थित सभी नागरिकों ने 'भारत माता की जय', 'जय हिंद', 'वंदे मातरम' के नारे लगाए वही पुलिस टीम द्वारा उपस्थित नागरिकों को तिरंगे वितरित किए गए।
इस अवसर पर उप निरीक्षक आर. एस. मालवीय, अनीता तोमर, प्रधान आरक्षक महिपाल सिंह, भारत सिंह, नरवर सिंह, आरक्षक सत्येंद्र चौहान, सूबेदार कमल सिंह मिंदल और नुक्कड़ नाटक के कलाकार आनंद गुंडिया उपस्थित थे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |