थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट
५९ वां श्रावण मास रामायण पाठ कार्यक्रम की पूर्णाहुति सानन्द सम्पन्न!
थांदला। श्री मलुकदासजी रामायण मंडल द्वारा विगत 58 वर्षों से श्रावण मास में घर-घर रामायण पाठ कार्यक्रम आयोजन की श्रृंखला में इस 59 वें वर्ष में भी पूरे श्रावण मास में मंडल के सदस्यों ने भक्तों के घर-घर जाकर रामायणजी के मास पारायण का संगीतमय पाठ किया गया।
जिसकी हवनात्मक पूर्णाहुति शनिवार को स्थानीय श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पर सम्पन्न हुई।
मंडल के वरिष्ठ किशोरजी आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णाहुति कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से पूजन उसके पश्चात सुंदरकांड की चौपाइयों से हवन, सायं 06 बजे महाआरती का आयोजन हुआ।
इस वर्ष पूर्णाहुति कार्यक्रम का लाभ मंडल के वरिष्ठ बंटेश भाई सेन ने लिया। पूरे मास रामायण पाठ में सर्व श्री कृष्णचंद्रजी सोनी, जगमोहनसिंह राठौड़, डी. के. उपाध्याय, डायाभाई धानक, गणपतिदास वैरागी, दिनेश कुमार गुप्ता, बालुभाई आचार्य, भगवानलाल शर्मा, रज्जुभाई छाजेड़ अध्यक्ष, कमलेश नागर, ओमप्रकाश शर्मा, राकेश पंवार बेंड वाले, कमलेश जैन, धार्मिक आचार्य, गोपाल नागर, निलेश नागर, मुकेश नागर, मोहन गढ़वाल, ऋषी कोठारी, गिरिराज नागर, आदि समस्त भक्तजनों का सराहनीय सहयोग रहा ।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |