Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

नगर में प्रभात फेरी के साथ किया झंडावंदन!
खवासा से अक्षय चौहान कि रिपोर्ट



खवासा से अक्षय चौहान की रिपोर्ट

नगर में प्रभात फेरी के साथ किया झंडावंदन!

खवासा। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खवासा में सुबह स्कूल के बच्चो द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें हाथ मे तिरंगा लिए भारत माता की जय,वन्दे मातरम, विजय विश्व तिरंगा प्यारा,झंडा ऊँचा रहे हमारा आदि देश भक्ति के नारों के गूंज उठा! 

नगर प्रभात फेरी बालक स्कूल से पारम्भ होकर बामनिया रोड बस स्टेंड होते हुए हनुमान चौक पर पहुची जहाँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा झंडा वंदन का आयोजन किया!  

जिसमें झंडा वंदन दिव्यांग भेरूलाल चंद्रावत द्वारा किया गया! दिव्यांग भेरूलाल चंद्रावत अपनी छोटी सी जूते चप्पन की दुकान पर जूते चप्पल सिलते है!

उन्होंने जीवन में प्रथम बार झंडा वंदन किया और झंडावंदन के बाद उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आभार व्यक्त किया।

एबीवीपी की इस पहल का सभी ने सरहाना की,झंडावंदन के प्रश्चात राष्ट्र गान का गायन किया गया। स्कूल के बच्चो ने वाद यंत्रो के माध्यम से सलामी दी। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसके बाद प्रभात फेरी लोहार मोहल्ला, नीम चोक,राम मंदिर बाजना रोड होते हुए बामनिया रोड स्थित पँचायत भवन पर पहुची।

 यहां नवनिर्वाचित सरपंच गंगा बाई खराड़ी ने झंडावंदन किया इस अवसर पर समस्त पंचगण स्कूल छात्र छात्रा स्कूल स्टॉप पँचायत स्टॉप आदि उपस्थित थे। बारिश की वजह से इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाए।

जिसको लेकर स्कूली छात्रों ने जो तैयारी की थी और कार्यक्रम न होने पर मायूसी के साथ उन्हें घर वापस लौटना पड़ा। ग्राम पंचायत के भी सभी नवनिर्वाचित सरपंच,उपसरपंच,पंच आदि को भी अपने प्रथम कार्यकाल के प्रथम कार्यक्रम की उत्साह था, वह भी सब पानी मे बह गया। स्वतंत्रता दिवस पर कई स्थानों पर  झंडावंदन किया गया।





ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...