Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

पिटोल में बरस रही अमृत रुपि रिमझिम के बीच मनाऐ गए अमृत महोत्सव में शान से लहराया तिरंगा
पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट




पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

पिटोल में बरस रही अमृत रुपि रिमझिम के बीच मनाऐ गए अमृत महोत्सव में शान से लहराया तिरंगा!


सरपंच रेशमा के हाथों सम्मानित हो जब भावुक हुई सफाईकर्मी मीरा तो, एक दुसरे के गले लग गईं!

पिटोल। आजादी का अमृत महोत्सव यहां पिटोल में भी उत्साह ओर उमंग के बीच मनाया गया। कस्बे में जिन्हें जिन्हें उपलब्ध हुआ सब नें अपने-अपने घर पर तिरंगा लहराया। सोमवार 15 अगस्त को स्कुली बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। सब अपने-अपने स्कुलों से निकलकर एक विशाल रेली के रुप में पंचायत भवन पहुंचे। 

यहां हाल ही में हुवे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पश्चात निर्वाचित होकर आई ग्राम पंचायत की नवीन परिषद व सैकडों ग्रामीणों के बीच नव निर्वाचित सरपंच श्रीमति रेशमा मकनसिंग गुंडिया नें ध्वज फहराया। इस अवसर पर पिटोल के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कुल के बच्चों नें पंचायत भवन पर अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इसके पुर्व अपनें हाथों में तिरंगा लिये विध्यार्थी गगन भेदी नारे लगाते हुवे पिटोल के पंचायत भवन पहुंचे। 

यहां आयोजित कार्यक्रम के बाद सभी अपने अपने स्कुल पहुंचे जहां उन्होने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। पंचायत भवन पर सरपंच रेशमा की सहमति से उनके पति मकनसिंग नें अपने विचार रखे व पिटोल के विकास हेतु अपनी महती भुमिका अदा करनें के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे उसके लिये काम करने का वादा किया। 

हस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक बालकृष्ण नागर, पत्रकार -निर्भयसिंह व भुपेन्द्र नायक नें अपनें विचार रखे व सामुहिक रुप से यह दोहराया कि कुछ नन्हें हाथों नें पहली बार तिरंगा हाथों में थामा है यदि उनसे कोई गलती हो जाऐ ओर तिरंगा जमीन पर पडा मिल जाऐ तो उसे उठाकर सिर पर लगाना ओर अपने घर ले जाकर उसे यथोचित स्थान देना जिससे हमारी जान तिरंगे की गरिमा ओर गौरव बना रहे।

बडी संख्या में पंचायत भवन पर थे लोग मौजुद
गौरतलब है कि अबकी बार पंचायत भवन पर चुंकि नई परिषद बन कर आई है लोगों का जमावडा अधिक दिखाई दिया। इस अवसर पर नव निर्वाचित उप सरपंच रामकृष्ण(किसन) नागर, महेन्द्रसिंह ठाकुर, विनोद पंचाल, प्रतीक शाह, विक्रम नायक, अतुल चौहान, पंचायत के नव निर्वाचित पंच गण, यादवेन्द्रसिंह ठाकुर, पत्रकार विनय पांचाल, मदन नागर नितेश नागर, धर्मेन्द्र नायक सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजुद थे।

महोत्सव में सब नें स्वतंत्रता दिवस की इस वर्षगांठ पर एक दुसरे को बधाईयां दी व एक दुसरे का मुंह मीठा कराया। इन कर्मियों का किया सम्मान इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले पंचायत कर्मि श्री जांबु डामोर, मोहन भाई, मीरा बाई, कालु भाई, रमेश भाई, कचरीया भाई गारी का शॉल श्रीफल ओढा कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर चौहान व आभार पंचायत सचिव रमेश मछार नें माना। 

इन सरकारी संस्थाओं पर भी हुआ ध्वजारोहण
पिटोल परिवहन चेक पोस्ट पर प्रभारी किशोरसिंह बघेल, पुलिस चौकि पिटोल पर रमेश कोहली, आदि.जाति. सेवा.सह.संस्था पर रुगनाथ भण्डावड, प्रा.स्वा.केन्द्र पर अंतिम बडौले, पशुचिकित्सालय पर एलएस नायक नें ध्वज फहराकर आजादी के इस पर्व को अपने स्टॉफ के साथ उल्लास से मनाया। 



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...