श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
झाबुआ। स्थानीय बसंत काॅलोनी स्थित श्री वल्लभ बाल विद्या निकेतन पर स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए!
संस्था की प्रधानाचार्य अनिता कृष्णे ने बताया कि पहले दिन 13 अगस्त को स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा हर-घर तिरंगा यात्रा निकाली गई! अगले दिन 14 अगस्त को अन्तर्राष्ट्रीय पुष्टीमार्गीय वैष्णव परिषद शाखा इंदौर द्वारा शंकराभाई हाॅस्पिटल द्वारा आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जाॅच की गई। मोतियाबिंद के 4 मरीजों का ऑपरेशन इंदौर में निशुल्क किया गया!
अन्तर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय गोधरा (प्रकल्प) के अध्यक्ष केतनभाई पारीख एवं इंदौर (प्रकल्प) के अध्यक्ष ब्रजेश तलाटी तजिन्द्रपाल सरन एवं संस्था उपाध्यक्ष भगवतीलाल शाह उपस्थित थे!
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को संस्था में झंडा वंदन किया गया! इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों पर रंगा रंग प्रस्तुतियां दी! जिसे सभी ने सराहा! संस्था के उपाध्यक्ष श्री शाह, प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णे ने संबोधित किया! इस अवसर पर संस्था की शिक्षिकाएं स्कूली बच्चे उपस्थित थे!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |