Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

नगर परिषद ने 8 लाख का पिंजरा मेघनगर नप को भेजा!
थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट



थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट

आवारा मवेशियों से त्रस्त है थांदला के नागरिक!

नगर परिषद ने 8 लाख का पिंजरा मेघनगर नप को भेजा!


थांदला। थांदला में आवारा मवेशी की धरपकड़ करने में पूरी तरह विफल रही नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए लाया गया 8 लाख मूल्य का पिंजरा गुरुवार को मेघनगर नगर परिषद में भिजवाया गया है। 

बता दे कि थांदला नगर परिषद जब से इस पिंजरे को लाई है। तब से एक बार भी आवारा मवेशी की धरपकड़ मुहिम शुरू नहीं की गई है। 

इसके विपरीत आगामी दिनों में थांदला के इस कीमती पिंजरे के माध्यम से मेघनगर नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशी की धरपकड़ मुहिम शुरू की जाएगी। आवारा मवेशियों के खिलाफ मुहिम शुरू नहीं कर पाने का कारण जिम्मेदार बताते हैं। कि नगर परिषद के पास आवारा मवेशियों को पकड़कर रखने का कोई उचित स्थान नहीं है। 


इधर आवारा मवेशी की परेशानी को लेकर आम नागरिक त्रस्त हो चुके हैं। आए दिन आवारा मवेशियों से दुर्घटनाएं हो रही है। अब तक हुई दुर्घटना में कई नागरिक गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वही हाल ही के दिनों में नगर परिषद के ही कर्मचारी के परिजन आवारा मवेशी से दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। 


आवारा मव थांदला में इन दिनों आवारा मवेशियों की बाढ़ सी आ गई है। नगर के महत्वपूर्ण मार्गों, चौराहों पर पूरे दिन आवारा मवेशियों का जमघट बना रहता है। आवारा मवेशियों से नागरिक अब त्रस्त हो चुके हैं। आवारा मवेशियों के आतंक से सैकड़ों नागरिक घायल हो गए है। वही कुछ वर्षों पूर्व आवारा मवेशी ने नगर के एक युवक संतोष जैन की जान भी ले ली थी। 


आवारा मवेशी लगातार स्वच्छ भारत अभियान को भी पलीता लगा रहे हैं। बावजूद इसके नगरीय प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। नगर का बस स्टैंड,सब्जी मंडी, जवाहर मार्ग, अस्पताल चौराहा, कुम्हारवाडा, नयापुरा हाटबाजार, आजाद चौक, गांधी चौक, बोहरा गली सहित प्रमुख मार्गो और गलियों में पूरे दिन आवारा मवेशियों को स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा जा सकता है। 


यही नहीं नगर की शांत मानी जाने वाली विभिन्न कालोनियों में आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ रही है। नगर के आम चौराहों, गलियों में इन आवारा मवेशियों की कुश्ती देखना मानो आम सा हो गया है। आवारा मवेशियों की इन कुश्तियों में अब तक हजारों वाहन और सैकड़ों नागरिक हताहत हो चुके हैं। 


आवारा मवेशियों की समस्या यही नहीं थम रही है। इन मवेशियों के कारण बाजारों में कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है। वही शाम होते-होते आवारा मवेशियों का जमघट नगर की सब्जी मंडियों में लगना चालू हो जाता है। जो देर रात तक जारी रहता है। 

सब्जी मंडी में जाने वाले नागरिक और सब्जी व्यापारियों को आवारा मवेशी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं आवारा मवेशी सब्जी व्यापारियों का ध्यान हटते ही सब्जी से भरी पूरी दुकान चट कर जाती है। 

वही सब्जी खरीदने आने वाले ग्राहकों के हाथों से सब्जियां छीन कर खा जाती है। ऐसी स्थिति में नागरिकों को जान-माल दोनों का ही नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

कई बार शुरू की मुहिम लेकिन प्रभावी नहीं!
नगर परिषद द्वारा खानापूर्ति के लिए कई बार आवारा मवेशियों की धरपकड़ हेतु मुहिम शुरू की गई । 
लेकिन मुहिम का प्रभावी नहीं होना, मुहिम में जनप्रतिनिधियों की दखल होना, लंबे समय तक मुहिम का नहीं चलने के कारण आवारा मवेशियों और उनके पालकों को मुहिम का कोई खौफ नहीं है। 

नागरिकों का मानना है कि नगर परिषद को आवारा मवेशियों के खिलाफ एक सख्त मुहिम चलाने की आवश्यकता है। वैसे तो आवारा मवेशियों की धरपकड़ हेतु नगर परिषद ने लगभग 7 लाख रुपए की लागत से एक पशु पिंजरा मशीन भी क्रय की है। लेकिन क्रय दिनांक से आज तक इस मशीन का उपयोग नहीं हो पाया है। 

शीघ्र ही शुरू करेंगे मुहिम!
इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर और सीएमओ भारत सिंह टांक का कहना है कि नगर परिषद जल्द ही आवारा मवेशियों की धरपकड़ हेतु मुहिम शुरू करेगी।

पिंजरे को मेघनगर नगर परिषद क्षेत्र में जरूरत पड़ने पर ले जाया गया है। पिंजरे को शीघ्र ही थांदला लाकर मुहिम शुरू की जाएगी। थांदला नगर परिषद के पास आवारा मवेशियों को पकड़कर रखने का कोई उचित स्थान भी नहीं है।







ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...