Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

लायंस क्लब ने किया पुराने बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण!
ब्यूरो रिपोर्ट झाबुआ


ब्यूरो रिपोर्ट झाबुआ

लायंस क्लब ने पुराने बस स्टैंड का किया सौंदर्यीकरण!

आजादी के अमृत महोत्सव का बनाया स्तंभ!

पेटलावद। स्वराज प्राप्ति का भीषण संघर्ष तो हमारे हिस्से में नहीं आया किंतु स्वराज को ‘सु-राज’ बनाए रखने का दायित्व निश्चित रूप से हम सबका है। 

आजादी के अमृत महोत्सव 2022 व स्वतंत्रता दिवस की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने एक कल्पना की थी उस कल्पना को साकार किया है नगर परिषद प्रशासन के साथ मिलकर। 

क्लब ने पेटलावद नगर के प्राचीन व पुराना नाका नाम से विख्यात चौराहे पर आजादी के अमृत महोत्सव 2022 के लोगों अशोक स्तंभ, अशोक चक्र व तिरंगे से सुसज्जित कर सुंदर स्तंभ का निर्माण करवाया। अल्प समय मे निर्माण कर नगर की जनता को स्वतंत्रता दिवस पर समर्पित किया। 


मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम शिशिर गेमावत ने कहा बेहद की खुशी और गर्व का पल है कि आज प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि समाजसेवी संस्था आजादी के इस महोत्सव में शामिल है। क्लब ने जो कार्य किया वो बेहद ही प्रशंसनीय है।

एसडीओपी सोनू डावर ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव को चीर स्थाई बनाने के लिए किया गया स्थाई कार्य प्रशंसनीय है।

नगर परिषद अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा ने कहा इस प्रकार से सामाजिक संस्थाएं नगर में आगे आती रहेगी तो नगर परिषद मिलकर ओर भी विकास के कार्य करता रहेगा। 

सेवानिवृत्त तत्कालीन सीएमओ अशोक चौहान ने कहा सभी ने मिलकर सौंदर्यीकरण का सपना देखा था जो नगर परिषद ओर लायंस क्लब ने पूर्ण किया। वर्तमान सीएमओ राजकुमार ठाकुर ने भी कार्य की सराहना की।

प्रभारी स्वच्छ्ता निरीक्षक सुनील राठौड़ ने नगर को स्वच्छता ओर सुंदरता की ओर ले जाने के क्लब की सराहना की।

साथ ही नगर परिषद के सभी पार्षदों, पुराना नाका मित्र मंडल व गणमान्य नागरिकों ने अपना सहयोग व समर्थन दिया।

लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल की कल्पना साकार हो सकी तथा साथ ही पुराना नाका चौराहे के सौंदर्यीकरण की दिशा में काम हो सका।

लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत व जोशपूर्ण माहौल में आकर्षक आतिशबाजी के बीच नगर को समर्पित किया। 

तहसीलदार जगदीश वर्मा, नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विनोद भंडारी, पार्षद प्रवीण पवार, कमलेश लाला चौधरी, अनिल मुलेवा, प्रकाश मुलेवा, जगदीश जाटव, लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर अध्यक्ष रवि राजपुरोहित व टीम, पुराना नाका मित्र मंडल के राकेश मांडोत, करण व्यास, आनंद क्लब के अध्यक्ष सोहनलाल चाणोदिया, कांतिलाल मूणत, सहित समस्त पत्रकारों वह समस्त जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों व युवाओं ने उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।

संचालन करते हुए लायन मनोज जानी ने इस प्रकल्प की नींव से लेकर पूर्णता तक कि यात्रा को बताया। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के अध्यक्ष निलेशसिह कुशवाह ने आभार माना।


इस अवसर पर पूर्व नप अध्यक्ष विनोद भंडारी, लायन दीपेश छजलानी, लायन निलेश पालीवाल, सचिव लायन निलेश भट्ट, कोषाध्यक्ष लायन यश रामावत, राजेश पालीवाल, राजेन्द्र भंडारी,  झोन चेयरपर्सन आलोक चौहान, चिंतन मंडलोई, लायन रजनीकांत शुक्ला, लायन अनुराग गौड़, लायन विकास चौहान, लायन दीपेश शुक्ला, महेंद्र मेहता, लायन दिलीप राठौड़,हर्षित भंडारी, राजेश जैन, अंकित सेंचा, दीपक राठौड़ का सराहनीय सहयोग रहा।



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...