Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

देशभर के हर गांव के प्रमुख चौराहों पर होना चाहिए गौ प्रतिमा !
ब्यूरो रिपोर्ट झाबुआ




ब्यूरो रिपोर्ट झाबुआ

देशभर के हर गांव के प्रमुख चौराहों पर होना चाहिए गौ प्रतिमा - अखिलेश्वरानंद गिरि जी 

पेटलावद। मध्य प्रदेश गोपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अखिलेश्वरानंद गिरि जी महाराज राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त झाबुआ जिले के दौरे के दौरान पेटलावद पहुंचे। जहां पर श्री गोविंद गो सेवा समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।


अखिलेश्वरानंद जी महाराज ने समिति व नगर परिषद द्वारा पेटलावद शहर के प्रमुख चौराहे श्रद्धांजलि चौक पर स्थापित गौ प्रतिमा के दर्शन किए। इसके पश्चात समिति के सदस्यों को संवर्धन बोर्ड की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि नगर परिषद व समिति ने यह ऐतिहासिक कार्य किया है। यह कार्य पूरे प्रदेश में एक रोल मॉडल के रूप में होना चाहिए। अधिक से अधिक जनभागीदारी गौ सेवा के लिए हो ऐसे प्रयास सभी को मिलकर करना होंगे।


आपने कहा प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में नगर के प्रमुख चौराहों पर गौ माता की प्रतिमा की स्थापना की जाना चाहिए। इसके साथ ही वहां पर गौ माता की आरती का आयोजन भी विशेष त्योहारों पर होना चाहिए। जिससे आने वाली नवीन पीढ़ी व आम लोगों में गौ माता के प्रति सच्ची श्रद्धा व उसके संरक्षण के प्रति सकारात्मक भाव पैदा होंगे।


आपने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी इस ऐतिहासिक कार्य को संज्ञान में लाने की बात कही। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पीएस डावर, पशु चिकित्सा अधिकारी एमएल निनामा, जीव दया समिति के प्रमुख महेंद्र अग्रवाल, गोविंद गौ सेवा समिति के प्रवीण पवार, कृष्णा जाधव, मनोज जानी, मनीष अग्रवाल, पीयूष मेडतवाल, वीरेंद्र भट्ट, संजय लोढ़ा, निलेश सोनी, जितेश विश्वकर्मा, दीपक राठौड़, संजय मालवीय, पंकज पाटीदार, रविराज गुर्जर आदि सदस्य मौजूद थे।


ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...