थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट
अवैध खाद का ट्रक पकड़ने का मामला - 11 घंटे बाद हुई एफआईआर!
300 बोरी खाद ले जाने वाला ट्रक ड्रायवर अधिकारियों को चकमा देकर फरार!
विभाग की कार्रवाही शंका के घेरे में!
थांदला। थांदला में व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से जा रहे खाद के ट्रक को रंगे हाथों पकड़ने के मामले में शनिवार की देर शाम आखिरकार एफआईआर दर्ज हो ही गई।
शनिवार सुबह 8 बजे थांदला के खाद व्यापारियों द्वारा पकड़े गए इस अवैध ट्रक का पूरे दिन नाटकीय ढंग से घटना क्रम चलता रहा। व्यापारियों के दबाव के चलते बीज इंस्पेक्टर को मामले में एफआईआर दर्ज करवाना ही पड़ी। व्यापारियों द्वारा ट्रक को मय ड्राइवर पकड़ने के बाद भी दर्ज एफआईआर में ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
उल्लेखनीय है कि थांदला में लंबे समय से खाद का अवैध कारोबार फल-फूल रहा हैं। मामले को लेकर लाइसेंसी खाद व्यापारियों द्वारा लगातार कृषि विस्तार अधिकारी और बीज इंस्पेक्टर को शिकायतें दर्ज करवाई जा रही थी!
व्यापारियों का आरोप है कि लंबी सांठगांठ होने से अधिकारी मामले में कार्यवाही करने से आनाकानी करते रहते थे।
आखिरकार शनिवार को अवैध खाद का व्यापार करने वाले ऐसे व्यापारियों को पकड़ने का जिम्मा थांदला के खाद व्यापारियों ने उठाया। उनकी पहल रंग लाई शनिवार को सुबह 8 बजे के लगभग खाद व्यापारियों ने अवैध ट्रक क्रमांक जीजे 20 वी 9729 को थांदला लिमडी बाईपास पर पकड़ा।
व्यापारियों द्वारा प्रारंभिक रूप से उक्त ट्रक के ड्राइवर दीपक नलवाया से पूछताछ करने पर उसने बताया कि खाद को राजस्थान से लाया जा रहा है। अवैध रूप से ले जा रहे ट्रक को व्यापारी मय ड्राइवर के सीधे पुलिस थाने परिसर ले आए।
व्यापारियों ने बताया कि अवैध खाद का यह एक ही ट्रक नहीं है। बल्कि गुजरात राजस्थान की सीमा से लगे थांदला नगर में ऐसे खाद के अनेकों ट्रक गुजर चुके हैं। लेकिन ऐसे ट्रकों पर अधिकारियों की कृपा दृष्टि बनी रहती है। जिसके चलते तेजी से अवैध खाद का व्यापार फल फूल रहा हैं। ऐसे में गरीब किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इनका कहना है -
मामले को लेकर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि बीज इंस्पेक्टर उदय काग की रिपोर्ट पर संबंधित फरार ड्राइवर के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक में 300 बोरी खाद है। जो जब्त कर ली गई है।
उपसंचालक कृषि एसएस रावत देर से पहुँचे!
रिपोर्ट दर्ज करवाने में हुई देरी के संबंध में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी गंगाराम चौहान ने बताया कि व्यापारियों द्वारा दी गई सूचना के बाद जिले से अधिकारियों को बुलवाया गया था। जिले से उपसंचालक कृषि एसएस रावत दोपहर 2 बजे तक आए। जिसके बाद आवेदन और अन्य लिखा-पढ़ी करने में देरी हो गई।
चकमा देकर ड्रायवर फरार!
बीज इंस्पेक्टर उदय काग से पूछने पर की संबंधित ट्रक का ड्राइवर कब और कैसे फरार हो गया , जिस पर उन्होंने कहा कि थाने में लिखा-पढ़ी करते समय ड्राइवर चकमा देकर भाग गया।
अधिकारी ने बताया कि खाद कुशलगढ़ के किसी राजेंद्र फर्म से लाया गया था। और दत्तीगांव के किसानों के लिए ले जाया जा रहा था। खाद की बोरी पर श्रीराम यूरिया खाद लिखा हुआ था। खाद की कुल 300 बोरिया थी।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |