Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

श्री बांके बिहारी मंदिर पर मनाया जन्माष्टमी का पर्व!
थांदला से सिद्धार्थ काकरिया की रिपोर्ट



थांदला से सिद्धार्थ काकरिया की रिपोर्ट

श्री बांके बिहारी मंदिर पर मनाया जन्माष्टमी का पर्व!  

भक्तों ने दी आकर्षक भजनों की प्रस्तुति!
 

थांदला-। श्री बाँके बिहारी मंदिर थांदला पर नागर समाज द्वारा जन्माष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 09 बजे मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया,पश्चात भगवान श्री कृष्ण का महाभिषेक विद्वान ब्राम्हणों के सानिध्य में नितिन मुरलीधर नागर द्वारा किया गया। उसके बाद भगवान की आरती की गई।

दिन में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भगवान का आकर्षण श्रृंगार किया गया। रात्रि 8 बजे से दीपेंद्र, सौम्य नागर, उर्विश नागर द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें नागर समाज तथा बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास के गांवों के श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर धर्मलाभ लिया। 


रात्रि ठीक 12 बजे मंदिर परिसर नंद घर आनंद भयो, जय हो नंदलाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की की धुन से गुंजायमान हो गया। भक्तों ने नाचते-गाते भगवान श्री कृष्ण के जन्म की महाआरती में भाग लिया। साथ ही जन्मोत्सव महापर्व मनाया गया । पश्चात उपस्थित समस्त श्रद्धालु भक्तों को माखन, मिश्री, पंचामृत, पंजेरी ,दूध, मिठाई की प्रसाद वितरित की गई ।


ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...