ब्यूरो रिपोर्ट झाबुआ
गायत्री परिवार की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न!
पेटलावद । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद पर रविवार को जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में शांतिकुंज की और से मार्गदर्शन हेतु मध्य झोन के प्रांतीय समन्वयक राजेश पटेल , उपझोन प्रभारी जे.पी.यादव , श्रीकृष्ण शर्मा (शिक्षा आंदोलन प्रभारी) ,युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक अंतर सिंह रावत ,जिला समन्वयक घनश्याम बैरागी , भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्याम त्रिवेदी विशेष रूप से मौजूद थे।
बैठक का शुभारंभ माँ गायत्री की प्रतिमा के पूजन से हुआ। प्रमुख ट्रस्टी श्री कृष्णसिंह राठौर ने स्वागत भाषण दिया । 32 उपवास करने पर गायत्री परिजन धापू दीदी का सम्मान किया गया। बैठक में जिले के सभी शक्तिपीठो व प्रज्ञापीठ ने अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए!
थांदला से कमलेश वास्केल एवं खवासा से श्री खेर ने मेघनगर से बसोड़ जी राणापुर से नरेंद्र जी शर्मा बसंत कॉलोनी झाबुआ शक्तिपीठ से विनोद जी जायसवाल ने कॉलेज रोड शक्तिपीठ वर्मा जी से सारंगी से शंभूलाल जी ने पेटलावद से निलेश जी पालीवाल ने अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए । आगामी दिनों में होने वाली भारतीय संस्कृति परीक्षा को लेकर भी चर्चा हुई ! परीक्षा के जिला संयोजक श्याम जी त्रिवेदी ने अपनी बात रखी! इसी संदर्भ में जीवन जी भट्ट ने अपनी कार्य योजना बताई।
उपस्थित अतिथियो ने अपने उदबोधन में मिशन की विभिन्न योजनाओं को अपने अपने क्षेत्र में लागू करने की बात कही। बैठक में तहसील स्तरीय युवा प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया।
इस मौके पर सभी ट्रस्ट सदस्यों व महिला मंडल के बहनों के साथ रायपुरिया,बनी, रूपगढ़, सारंगी,थांदला , मेघनगर, खवासा, झाबुआ सहित आसपास के गांव के गायत्री परिजन उपस्थित रहे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |