Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

सचिव ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार ने आजीविका मिशन के कार्यों की सराहना की!
खवासा से अक्षय चौहान की रिपोर्ट



खवासा से अक्षय चौहान की रिपोर्ट

सचिव ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार ने आजीविका मिशन के कार्यों की सराहना की!


खवासा। नरेंद्र नाथ सिन्हा सचिव ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान शनिवार को मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन थांदला के अंतर्गत गठित ग्राम ज्योति महिला संघ खवासा द्वारा संचालित शबरी माता सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र एवं परिसर में संचालित महिला समूह की विभिन्न प्रकार की इकाइयों निरीक्षण किया! 


श्री सिन्हा ने  सैनिटरी पैड निर्माण, अनाज खरीदी बिक्री, मसाला इकाई, दाल निर्माण, सिलाई सेंटर, दोना पत्तल, जैविक खाद्य दवाई आदि से रूबरू होकर समूह सदस्य द्वारा गतिविधि से जुड़कर लखपति बनने तथा स्वयं एवं परिवार में आए बदलाव की प्रस्तुति की अत्यंत सराहना की गई।


कार्यक्रम में लीला दीदी द्वारा गरीबी से लड़ने का स्वरचित गीत प्रस्तुत करने के बाद ग्राम ज्योति महिला संग की अध्यक्ष मंजू कटारा द्वारा अपने CLF तथा प्रशिक्षण केंद्र की पूरी विकास यात्रा को प्रस्तुत किया गया। आजीविका मिशन के सहयोग से बैंक बीसी के रूप में कार्य करने वाली मंजु बामनिया द्वारा माह में सबसे अधिक 46611 रुपए का कमीसन प्राप्त करने की कहानी एवं मंजू द्वारा कार्ड बनाने, बीमा कर लाभ दिलाने के कार्य के संबंध में सचिव महोदय द्वारा संवाद किया गया तथा बहुत ही प्रशंशा की गई!

बैंक से 10 लाख से अधिक ऋण प्राप्त कर लखपति बनने की कहानी सीता दीदी के कार्यों से रूबरू होकर तारीफ की गई। कोरोना काल में महिलाओं द्वारा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाना, मास्क एवम सेनेटाइजर वितरण गरीब असहाय ग्रामीणों को ग्राम संगठन के माध्यम से अनाज एवम खाद सामग्री की मदद को सराहा। 


सीएलएफ की सचिव शांति सिंगाड़ा द्वारा सीएलएफ अंतर्गत गठित महिलाओं की किसान उत्पादक कंपनी की जानकारी से अवगत करवाते हुए ग्राम ज्योति महिला संघ के बनाए गए लोगो से सीएफएल की पहचान की बात को सचिव महोदय द्वारा तारीफ करते हुए सीएफएल का पहला लोगो है!


 इसके उद्देश्य अनुसार अंधकार से उजाले की अग्रसर होने की प्रेरणा दी गई । ग्राम भामल में समूह की दीदी द्वारा लगाए गए नदन फलोदान को भी देखा गया। सचिव शिक्षा के क्षेत्र में समूह द्वारा किए कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया की भारत सरकार द्वारा किस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है!चर्चा कर और आवश्यक बेहतर करने की बात कही। 


भ्रमण के दौरान भोपाल से एल एम बेलवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण आजीविका मिशन,सोमेश मिश्रा कलेक्टर झाबुआ, सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी,अनिल भाना एसडीएम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला निदेशक TRI जिला प्रबंधक NRLM देवेंद्र श्रीवास्तव एवं ब्लॉक स्तरीय टीम NRLM, NRETP आदि उपस्थित थे।




ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...