प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध तरीके से चिकित्सा करते तीन के खिलाफ कार्रवाई की!
रानापुर ! शनिवार को विकासखंड रानापुर अंतर्गत अवैध तरीके चिकित्सा व्यवसाय करते हुए क्लिनिको पर विकासखंड के संयुक्त टीम जिसमे नायब तहसीलदार पल्केश परमार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जी एस चौहान, थाना थाना प्रभारी कैलाश चौहान, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजेश बारिया, डॉक्टर जी एस परिहार डॉक्टर जगदीश भाबर एवं टीम द्वारा अनेक जगहों पर छापा मार कार्रवाई की!
जिसमें भोई गली मे अनुपम अधिकारी, एमजी रोड पर कोटवार कैरम सिंह सिंगाड एवं सुभाष मार्ग (कुमार मोहल्ला )मे दीपक कुमार राय के क्लिनिको पर छापा मारी कार्रवाई की गई जिसमें उन्हें मौके पर ही एलोपैथिक पद्धति से चिकित्सा व्यवसाय करते हुए पाए गए।
साथ ही टीम को जांच में पाया कि उनके पास एलोपैथिक पद्धति से इलाज करने की किसी भी तरह की कोई डिग्री एवं रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया। उक्त सभी जांच पश्चात तीनों के खिलाफ धारा 24 अंतर्गत पुलिस थाना मे पहुचकर एफ आई आर दर्ज करवाई गई ।
फोटो रानापुर मे अवैध तरीके से चिकित्सा करते हुए के खिलाफ कार्रवाई करती संयुक्त टीम ।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |