Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

गौशालाए आत्मनिर्भर बने ऐसे प्रयास जनभागीदारी से किया जाना चाहिए: स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि जी महाराज
ब्यूरो रिपोर्ट झाबुआ



ब्यूरो रिपोर्ट झाबुआ

गौशालाए आत्मनिर्भर बने ऐसे प्रयास जनभागीदारी से किया जाना चाहिए: स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि जी महाराज 

पेटलावद। मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंदगिरिजी (केबिनेट मंत्री दर्जा) जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। इस दरम्यान आप पेटलावद गौशाला भी पहुंचे। जहाँ जीवदया समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। 


गिरी जी ने गौशाला की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की और गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने के कई उपाय भी बताए वे पेटलावद नगर की गो शाला देख कर संतुष्ट हुए। साथ मे आपके जनभागीदारी इसमे अधिक से अधिक शामिल करने पर जोर दिया। अपने कहा गौमाता को सड़कों पर छोड़ने के लिए मुख्य रूप से गौ पालक और दूसरे नम्बर पर नगर परिषद जिम्मेदार है। 


गौशालाओं में आने के बाद इन गायों की जवाबदारी गोपालन व पशुधन संवर्धन बोर्ड की होती है। श्री गोविंद गौ सेवा समिति व जीवदया समिति के सदस्यों के द्वारा गिरी जी को गौ माता व बछड़े का चित्र प्रतीक स्वरूप भेंट किया गया। 


इस अवसर पर जीवदया समिति के महेन्द्र अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कृष्णा जाधव, प्रवीण पंवार, मनोज जानी, पीयूष मेड़तवाल, दीपक राठौड़ , पंकज पाटीदार, संजय मालवी, रविराज गुर्जर, संजय पी. लोढा, जितेश विश्वकर्मा,निलेश सोनी, वीरेन्द्र भट्ट, पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पीएस डावर, पशु चिकित्सा अधिकारी एमएल निनामा, पंकज पाटीदार, रविराज गुर्जर उपस्थित रहे! 
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...