Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

आदेशो से परेशान पटवारियो ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन!
श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट



श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

आदेशो से परेशान पटवारियो ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन!

झाबुआ! जिले मे प्रशासन द्वारा शासकीय अवकाश के दिनों में सतत चल रहे अभियानो से पटवारियो से लगातार दबाव बनाकर अन्य विभाग के कार्य  कराये जाने से परेशान होकर पटवारी संघ् ने  तहसीलदार आशीष् राठौर को ज्ञापन सौपा!
पटवारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा  एवं पटवारी संघ कि जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष मलजी डामोर तहसील अध्यक्ष श्री नानूराम मेंरावत ने बताया कि झाबुआ जिले मे पटवारियो को शासकीय अवकाश् के दिनो मे अन्य् विभाग के कार्यो मे लगाकर प्रति घ्ंटे उनकी प्रगती चाही जाती है!

वही वाटसएप ग्रूप पर सेल्फी  के साथ जानकारी मांगी जाती है जो कि अव्यवहारिक है! वही महिला पटवारीयो से प्रतिघंटे सेल्फी‍ के साथ जानकारी मांगना उनके संवेघानिक अधिकारो का उल्लघंन है ! वही महिला पटवारियो की निजता का हनन भी है इससे पटवारियो मे आक्रोश् व्याप्त है !

इन्ही सब मुददो को लेकर आज तहसील के पटवारियों ने लामबंद होकर तहसीलदार आशीष राठौड़ को ज्ञापन सोपकर विरोध दर्ज कराया!

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि शासकीय अवकाष् के दिनो मे पटवारियो को भी अवकाश मनाने दिया जाय ताकि वे भी अपने पारिवारिक दायित्वो का निर्वहन कर सके!

पटवारियो ने बताया कि मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्ययमंत्री ने प्रदेश के समस्ता कर्मचारियो को शनिवार के अवकाश् का लाभ दिया गया है किन्तु झाबुआ के अधिकारी पटवारीयो से शनिवार एवं रविवार और  अवकाश के दिनो मे भी लक्ष्य देकर लगातार काम ले रहें है!

इससे जिले के पटवारी तनावग्रस्तव होकर अवसाद की स्थिति मे पहूंच रहें है।  अत्ययधिक काम के दबाम में हमने प्रदेश में अपने  35 पटवारी साथियों को खो दिया है एवं अब यह मानसिक त्रास से पटवारियों को मुक्ते करने हेतु उनको शासन के आदेशानुसार साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिलना ही चाहिए । 

तहसील अध्यक्ष श्री नानूराम मेंरावत एवं पटवारी संघ कि जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष मलजी डामोर ने बताया कि विगत कुछ समय से अधिकारियों के द्वारा हमारे मूल विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों यथा आयुष्मान कार्ड ईकेवाईसी यूपी से आधार लिंक वायुदूत ऐप एवं अन्य कार्य हेतु कार्य करने हेतु प्रताड़ित एवं हर घंटे सेल्फी के साथ फोटो भेजने हेतु कहां जा रहा इन्हीं समस्याओं को लेकर आज दिया ज्ञापन सौंपा गया!


पटवारियों ने मांग की है कि उनकी उनको विभाग के अतिरिक्त अन्य कार्यों से विरत रखा जाए तथा अन्य विभागों के कार्यों हेतु उत्तिरदायी  नहीं माना जाए इस अवसर पर पटवारी संघ के श्री प्रेम गोढ , अजीत चौहान, खेमचंद मैडा, रंजना पगियार, ठाकुरसिंह भूरिया, रमेश मुवेल, प्रियंका वाखला, सुनिता वसुनिया, लक्ष्मीा गणावा , पुजा औसारी , अभय व्यारस सहित बडी संख्याश मे पटवारी उपस्थित थे ।



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...