गांव के युवा अमित व्यास का दुबई में हुआ सम्मान!
मित्रो एवं परिजन द्वारा दी जा रही बधाइयां!
खवासा। लक्ष्य को पाने का जुनून और जिद कामयाब बनाता है। शुरुआत हमेशा छोटी होती है, लेकिन लगन, मेहनत और ईमानदारी से कोई काम किया जाए तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है।
ऐसी ही कहानी है आदिवासी बहुल्य जिले के गांव खवासा में रहने वाले अमित व्यास की! जी हां हम एक ऐसे शख्स के बारे में आपको बता रहे है जिसने अपनी मेहनत और लगन के साथ गांव ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विदेश में अपने व्यावसायिक क्षेत्र में सम्मान प्राप्त करने वाले श्री व्यास केअर हेल्थ इंश्योरेंस (रेलिगेयर) में रतलाम ब्रांच के एरिया डेवलोपमेन्ट ऑफिसर है! इनके कार्य को देखते हुए भारत की तरफ से दुबई में 7 अगस्त को सम्मानित किया गया।
इसके पहले भी इन्हें श्रीलंका में भी सम्मानित किया गया है व कई सम्मान राजधानी स्तर पर भी प्राप्त हुए है। अमित व्यास को विदेश में सम्मानित होने पर क्षेत्र के व पारिवारिक जनों से बधाइयां प्राप्त हो रही है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |