ब्यूरो रिपोर्ट झाबुआ
पर्युषण महापर्व 24 अगस्त से प्रारंभ!
31 अगस्त को होगी संवत्सरी महापर्व की आराधना!
पेटलावद। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ का पर्यूषण महापर्व दिनांक 24 अगस्त से प्रारंभ हो रहे हैं! 31 अगस्त को संवत्सरी महापर्व के साथ का पर्युषण महापर्व समापन होगा। 01 सितंबर को क्षमापना दिवस मैत्री दिवस के रूप मे मनाया जाएगा।
प्रतिदिन प्रातः कालीन प्रवचन!
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी आदि ठाणा-5 के सानिध्य में प्रातः 9:00 बजे से तेरापंथ भवन में प्रारंभ होंगे। दोपहर में ज्ञान आराधना का उपक्रम चलेगा, प्रतिदिन सायंकालीन प्रतिक्रमण सामूहिक रूप से शाम 6:45 बजे से गुरुवंदना के पश्चात हो सकेगा।
आठ दिनों तक यह होंगे आयोजन !
जानकारी देते हुए तेरापंथी सभा पेटलावद के अध्यक्ष मनोज गादिया, मंत्री राजेश वोरा व तेयुप अध्यक्ष पंकज मूणत, मंत्री पंकज जे. पटवा ने बताया कि परम पूज्य आचार्य प्रवर के निर्देशानुसार 24 अगस्त को खाद्य संयम दिवस, 25 अगस्त को स्वाध्याय दिवस, 26 अगस्त को सामायिक दिवस, 27 अगस्त को वाणी संयम दिवस, 28 को अणुव्रत चेतना दिवस, 29 अगस्त जप दिवस और 30 अगस्त को ध्यान दिवस और 31 अगस्त को संवत्सरी महापर्व मनाया जाएगा। साथ ही प्रीतिदिन प्रातःकालीन प्रवचन के अंतर्गत भगवान महावीर की अध्यात्म यात्रा का विस्तृत विवेचना भी होगा।
प्रवचन श्रृंखला होगी !
सायंकालीन प्रतिक्रमण प्रतिदिन सायं कालीन होने 6:45 बजे गुरु वंदना तथा इसके ठीक पश्चात सामूहिक रूप से प्रतिक्रमण होगा! जिसमें श्रावक-श्राविकाएं संभागी बनेंगे। इसके पश्चात रात्रि मे विभिन्न रोचक और जैन संस्कृति से संबद्ध तथा अनेक उपयोगी विषयों पर प्रवचन श्रृंखला चलेगी।
प्रतिदिन प्रर्युषण काल के नियम!
परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी के निर्देशानुसार श्रावक-श्रविकाओं को प्रर्युषण के दौरान प्रतिदिन तीन सामायिक, 2 घंटा मौन, एक घंटा स्वाध्याय, नौ द्रव्य से आदि का त्याग, सचित्त व जमीकन्द का परिहार, ब्रह्मचर्य पालन जप व ध्यान आधा घंटा, रात्रि भोजन परिहार और सिनेमा फिल्म आदि के परिहार की प्रेरणा प्रदान की गई है।
तैयारियों में जुटे समाजजन!
तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मण्डल व तेरापंथ किशोर मण्डल सब मिलकर पर्युषण पर्व आगमन की तैयारियों में जुटे हुए है! उक्त जानकारी तेरापंथी सभा व तेयुप मीडिया प्रभारी पियुष पटवा द्वारा दी गयी।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |