Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध तरीके से चिकित्सा करते चिकित्सक के खिलाफ की कारवाही!
रानापुर से गणेश आर पोरवाल की रिपोर्ट


रानापुर से गणेश आर पोरवाल की रिपोर्ट

प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध तरीके से चिकित्सा करते चिकित्सक के खिलाफ की कारवाही!

प्रशासन की कारवाई के बाद अनेक जगहों पर हडकंप मचा!

रानापुर !  बुधवार को विकासखंड रानापुर अंतर्गत ग्राम टांडी मे अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय करते हुए क्लिनिको पर विकासखंड के संयुक्त प्रशासन की टीम जिसमे नायब तहसीलदार पल्केश परमार , ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जी एस चौहान, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जी एस परिहार एवं डॉक्टर जगदीश भाबर, पटवारी अखिलेश , बीईई मानसिंह सोलंकी विजय भूरिया एवं टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापा मार कार्रवाई की गई । 


जानकारी देते हुए बीएमओ डा जी एस चौहान ने बताया कि छापामार कार्यवाही के दौरान टांडी मे भुरू नायक के मकान मे दिनेश सरताना द्वारा अवैध चिकित्सीय व्यसाय किया जा रहा था । 


उक्त क्लिनिक पर छापा मारी कार्रवाई के दौरान एलोपैथिक पद्धति से चिकित्सा व्यवसाय करते हुए पाए गए टीम को जांच में पाया कि उनके पास मोके पर एलोपैथिक पद्धति से इलाज करने की किसी भी तरह की कोई डिग्री एवं रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया । 


उक्त सभी जांच के पश्चात दिनेके सरताना के खिलाफ धारा 24 अंतर्गत एफ आई आर दर्ज करवाई गई । 

बीएम ओ डा जी एस चौहान की अपील!
डॉक्टर जी एस चौहान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विकासखंड रानापुर में समस्त जनता से अपील करना चाहता हूं विकासखंड अंतर्गत 96 गांवो में अवैध रूप से संचालित बिना डिग्री धारी चिकित्सक के पास जाकर अपनी बीमारी ओर ना बढ़ाएं क्योंकि इन लोगों के पास किसी भी तरह की कोई इलाज करने जैसी उचित डिग्री नहीं होती है ,और न ही उचित चिकित्सक ज्ञान है! 



इनके द्वारा पेशेंट को तुरंत ठीक करने हेतु बिना सोचे समझे कई तरह की दवाइयां लगा दी जाती है। बाद में उसका दुष्परिणाम बहुत बुरा होता है जैसा कि हेपेटाइटिस बी, एमआई वी /एड्स, सुगर , जोडो का दर्द बडना आदि बीमारियां बाद में उत्पन्न होती है । 


विकासखंड के समस्त जनता से पुनः अपील है कि जब भी कोई तकलीफ हो तो जो डिग्री धारी चिकित्सक जिन्हें चिकित्सा शिक्षा के बारे में ज्ञान हो उन्हीं के पास जाकर अपना उपचार ले ओर शासकीय अस्पतालों में आकर ही चिकित्सकों के पास परामर्श लें!
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...