Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

श्वेतांबर समाज के पर्युषण पर्व प्रारम्भ!
रानापुर से गणेश आर पोरवाल की रिपोर्ट



रानापुर से गणेश आर पोरवाल की रिपोर्ट

श्वेतांबर समाज के पर्युषण पर्व प्रारम्भ!

उपाश्रय में अष्टाह्निका व्याखायण वाचन शुरू! 

रानापुर ! श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण महापर्व बुधवार से प्रारंभ हो गए । रानापुर नगर के श्वेतांबर जैन समाज में पर्युषण पर्व को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है । पर्यूषण पर्व के प्रारंभ में बुधवार को श्री सुविधिनाथ जैन मंदिर ,श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय ,महाविदेह मधुकरधाम में सुबह पक्षाल,पुष्प पूजन,केसर पूजन आरती,स्नात्र पूजन आदि आयोजन हुए ।


तीनो मन्दिरों में आकर्षक सजावट युवाओ ने की । श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय में शास्त्र वाचक मनोहर नाहर के निवास से ढोल द्वारा शास्त्र जी को मंदिर जी लाया गया! जिसके बाद शास्त्र जी की गहुली चन्द्रसेन कटारिया रखबचन्द कटारिया परिवार की और से की गई । सुबह मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय में पक्षाल,केसर पूजन,आरती की बोलीया हुई । जिसमे भगवान का पक्षाल ,केसर पूजन का लाभ वीरेंद्र नाहर ने गुरुदेव के पक्षाल ,पूजन व भगवान के पुष्प पूजन का लाभ नीलेश सालेचा ने लिया! 


भगवान जी ,गुरुदेव राजेंद्र सूरिजी एवम पूण्य सम्राट की आरती का लाभ मोतीलाल सालेचा ने लिया । मंगल दिवा की बोली चन्द्रसेन कटारिया ने ली । दोपहर में मुनिसुव्रत स्वामी पंच कल्याणक पूजन रखबचन्द कटारिया की और से पार्श्व संगीत मंडल के द्वारा धूमधाम से पढ़ाई गई । शाम को भगवान की आंगी बालिका परिषद ने बनाई जिसके लाभार्थी सज्जनलाल कटारिया परिवार थे । 


सुबह और शाम के प्रतिक्रमण हुए ,अनेक श्रावकों ने एकासने,उपवास आदि तप किये । रात्रि में श्री राजेन्द्र नवयुवक परिषद द्वारा स्तवन प्रतियोगिता का आयोजन किया । मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय में अष्टाह्निका व्याखायण का वाचन करते हुए प्रथम दिवस शास्त्र वाचक मनोहरलाल नाहर ने श्रावक के कर्तव्यों के को बताया । पर्युषण पर्व की क्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया । मुनिसुव्रत जिनालय में मन्दिर की युवाओ एवम युवतियों ने आकर्षक सज्जा की । घर घर जैन ध्वज लगाए गए ।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...