Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

नगर परिषद चुनाव को लेकर चर्चाओ का दौर शुरू!
रानापुर से गणेश आर पोरवाल की रिपोर्ट


रानापुर से गणेश आर पोरवाल की रिपोर्ट

नगर परिषद चुनाव को लेकर चर्चाओ का दौर शुरू!  

दावेदारों की तैयारियां शुरू!

वार्ड आरक्षण से नेताओ के समीकरण बदले!

रानापुर ! नगरीय चुनाव का वार्ड आरक्षण होने के बाद नगर व बाजार के चौराहों पर चुनाव की  सुगबुगाहट का दोर शुरू हो गया है! चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी । सभी को चुनाव आचार संहिता की घोषणा का इंतजार हैं! इस परिषद का कार्य काल सितंबर के पहले सप्ताह मे समाप्त हो जाएगा!


पार्षद चुनेंगे अध्यक्ष!
नगर परिषद अध्यक्ष का पद तो पहले से ही आरक्षण हो गया। खास बात यह है कि इस बार नगर के पहले व्यक्ति को नगर की जनता नही , अप्रत्यक्ष प्रणाली यानि पार्षदो के द्वारा चुने जाएगा ! नगरवासी पहले पार्षद को चुनेगे ओर उसमे से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को चुना जाएगा ! जनता को केवल एक मत ही डालना है जनता की पसंद के नही पार्षद की पसंद का नगर अध्यक्ष होगा । 


नगर के चार वार्ड महत्वपूर्ण है ।
वार्ड आरक्षण के बाद नगर के चार वार्ड अध्यक्ष पद के लिए महत्वपूर्ण है! वार्ड 1, 12, 14 व वार्ड 15 शामिल है इन वार्ड मे दावेदारों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी! इस बार अध्यक्ष पद आदिवासी पुरूष के लिए आरक्षित है! पुरूष की सीट पर महिला बैठ सकती है !लेकिन महिला सीट पर पुरूष नही बैठ सकता है!  


अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की चाह रखने वाले तैयारी मे जुटे! 
नगर परिषद पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर कब्जा करने के लिए अभी से जोड़ तोड़ व टीम उतारने की तैयारियां शुरू हो चुकी है व।केवल आचार संहिता लगने का इंतजार व चुनाव की तारीख का इंतजार हो रहा । फोटो
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...