Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर आजाद अध्यापक संघ ने की बैठक!
थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट


थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट

विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर आजाद अध्यापक संघ ने की बैठक!

आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की दी चेतावनी!


थांदला। रविवार को आजाद अध्यापक संघ की एक बैठक नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में रखी गई। बैठक में प्रदेश संगठन के आह्वान पर प्रमुख मांगो पर चर्चा की गई। और आगामी दिनों चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में शिक्षक संघ की मुख्य रुप से क्रमोन्नति, समयमान वेतन, पुरानी पेंशन, ग्रेजुएटी, अनुकंपा, गुरुजी वरिष्ठता, पदोन्नति सहित विभिन्न स्थानीय मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। 


आजाद अध्यापक संघ की बैठक प्रभारी प्रदेश संगठन मंत्री जवानसिंह बारिया, जिला संगठन मंत्री रोशनी मेडा, ब्लॉक अध्यक्ष मिट्ठूसिंह गणावा आदि ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि शिक्षक संवर्ग के उत्थान के लिए सभी एकजुट हो जाएं उन्होंने आगामी आंदोलन में सक्रिय सहभागिता लेने का संकल्प भी दिलवाया। 


आगामी आंदोलन 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर विशाल रैली और धरने के बाद कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देना। 5 सितंबर को सभी शिक्षक अपने विद्यालय में शिक्षक दिवस एवं शिक्षक सम्मान का बहिष्कार कर विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करेंगे। 



13 सितंबर को ब्लॉक से हजारों की संख्या में भोपाल में विशाल तिरंगा रैली निकालकर राज्य सरकार के समीप अपनी समस्या रखना शामिल हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार उक्त मांगों को आंदोलन के पूर्व मान ले। तो उक्त कार्यक्रम निरस्त कर शासन का सम्मान किया जाएगा। 



बैठक में जोगसिंह मावी, कलसिंह वसुनिया, निकेश भूरिया, बाबूलाल लीमडिया सहित बड़ी संख्या में समस्त संकुल के शिक्षकों, संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...