Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

प्रदर्शन मैच खेलकर मनाया खेल दिवस!
श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट



श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

प्रदर्शन मैच खेलकर मनाया खेल दिवस!

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को किया याद!

झाबुआ! राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के  जयंती के उपलक्ष्य में हैंडबॉल क्लब झाबुआ ने एक प्रदर्शन मैच का आयेजन किया ! 

कार्यक्रम में अध्यक्ष सत्यम भट्ट , मुख्य अथिति के रूप में बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर अब्दुल खान, सहायक प्रबंधक  जयंत द्विवेदी , मोहित पुरोहित , शिक्षा विभाग से खंड अकादमिक समन्वयक रमेश भाभर , अखिलेश परमार,  , केंद्रीय विद्यालय गेल के खेल शिक्षक बद्रीप्रसाद , जन शिक्षक ब्रजकिशोर सिंह सिकरवार ,  सुबोध पेंटर  आदि उपस्थित रहे।


सभी अतिथियों ने सर्व प्रथम मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन कर किया!जिला खेल प्रशिक्षक अवलोक शर्मा ने  मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ सभी खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद जैसा बनने हेतु प्रोत्साहित किया! कार्यक्रम के मुख अतिथि जयंत जी ने मेजर साहब के खेल कौशल एवं ओलंपिक खेलों के बारे में व उनकी विश्व रिकार्ड के बारे मे खिलाड़ियो को अवगत कराया!


विशेष अथिति के रूप में उस्पथित श्री मोहित ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हैंडबॉल खेल के खिलाड़ीयों को खेल कीट प्रदान करने की घोषणा की!


केंदीय विद्यालय गेल के खेल शिक्षक बद्री प्रसाद  ने सभी खिलाड़ियों को कैप भेंट की साथ ही भविष्य में हर प्रकार से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया!


श्री खान ने अपने उद्बोधन में छात्रो को प्रोत्साहित किया!
श्री सिकरवार ने उनके जीवन की छोटी छोटी कहानियों को बच्चों के बीच रखा व आगे बढ़ने की प्रेरणा दी
श्री पेंटर ने बताया कि हिटलर  कैसे जादूगर के प्रशंसक बने! 

कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित श्री भट्ट ने खेल के महत्व को सभी खिलाड़ियों को समझाया तथा अच्छे खेल के प्रदर्शन करने हेतु शुभ कामनाएं दी!


कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने हैंडबॉल खेल का आनंद लिया  एवं मैच समाप्ति पश्चात विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया ! समस्त अतिथियों ने पेनाल्टी शूट  भी मारे! संचालन श्री शर्मा ने किया!

कार्यक्रम उपरांत सभी खिलाड़ियों की ओर से नानूराम सोलंकी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया!


साथ ही संकुल रातीतलाई के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय बामन सेमलिया में राष्ट्रीय  खेल दिवस मनाया गया! जिसमें अनेकों प्रकार के खेल छात्रो को खिलाएं गए संस्था प्रधान केसु बारिया, सवसिंह वगुल व दुर्जन सिंगार की उपस्थिति में छात्रो को पुरस्कार भी वितरित किया गया!





ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...