Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

शैक्षिक संवाद एवं सम्मान समारोह सम्पन्न!
श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट



श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

शैक्षिक संवाद एवं सम्मान समारोह सम्पन्न! 

झाबुआ।  समावेश,  जिला शिक्षा केंद्र एवं यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से चल रहे शैक्षिणक नेतृत्व एवं सहायक पर्यवेक्षण कार्यक्रम के अंतगर्त समावेश संस्था द्वारा ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय " शैक्षिक संवाद एवं सम्मान समारोह" कार्यक्रम अजीविका कला भवन में आयोजित किया।

आयोजन में जिला शिक्षा केंद्र झाबुआ से एकेडेमिक कोर्डीनेट सह खंड स्त्रोत समन्वयक  मानसिंह हटीला व झाबुआ ब्लॉक  से खंड अकादमिक समन्वयक अजय देशमुख , शैलेन्द्र डेनियल एव समस्त जनशिक्षक जिले के NRLM से DPM श्रीवास्तव जी  व समर कैंप संचालक स्रोत पर्सन वॉलिटीयर्स् एवं  समावेश स्टाफ सहित 62 व्यक्तियों ने भागीदारी की । 

सर्व प्रथम अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलित व पुष्प माला  से मॉ सरस्वति जी की आराधना की गई । जनशिक्षक निर्माला गणावा जी के द्वारा सरस्वति मॅा की वंदना प्रस्तुत की गई।


इसके बाद शिक्षा कार्यक्रम  के जिला समन्वयक धुलेश्वर रोत ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि आज एक बेहतर प्लेटफार्म पर क्षेत्र में कार्य करने वाली सभी प्रतिभाए  एक साथ मिली है।

शिक्षा में बेहतरी के लिए सभी मिलकर एक टीम की तरह कार्य करेंगे तो झाबुआ की एक नई तस्वीर सामने आएगी। कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान इन्होने बाल केन्द्रित और सीखने वाली व्यवहारिक शिक्षा पर जोर दिया  ।   

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मानसिंह हटीला ने कहा कि मेरे द्वारा समर केम्प के दौरान जिला स्तर पर एमटी ट्रेनिंग में भागीदारी की थी और उन मास्टर ट्रेनरों के द्वारा संकूल स्तर पर ट्रेनिंग का आयोजन किया ट्रेन्ड युवा एव गेस्ट टीचर के द्वारा जो गर्मीयो में समर केम्प का संचालन किया गया।

इससे बच्चों के सिखने के स्तर में सुधार हुआ और आप सभी ने मेहनत की इसके लिए बहुत बधाई। इनके द्वारा पालकों को प्रेरित कर के बच्चों की उपस्थिति में भी  इजाफा हुआ है।

कोविड के बाद बच्चों का स्कूलों में नामांकन और ठहराव बढाने की रणनीति पर अपने विचार रखे। इसी तरह बी ए सी अजय देशमुख, जनशिक्षक किशोर खतेड़ीया ने अच्छे परिणामों के साथ साथ दिक्कतों पर भी अपनी बात रखी।

सुभाष चन्द्र राजपुत ने बताया की समावेश द्वारा गर्मी की छुटटियो में जिले की एकल और शिक्षक विहिन दूर दराज की  132 स्कूलों में वॉलिटीयर्स के जरिए संचालित कैंप पर तारिफ की । उन्होने बताया कि इससे बच्चों में कोविड के दौरान पढाई - लिखाई में आए  गेप को पूरा करने में मदद मिली, बच्चों में आत्मविश्वास और स्कूल के प्रति रुचि बढी है।

जनशिक्षक रातीतलाई ब्रजकिशोर सिंह सिकरवार ने  नेतृत्व करना व समन्वय स्थापित कर शिक्षा का प्रसार करना बहुत ही सराहनीय कार्य है

इस कडी में समर कैंप चलाने वाले 190 वॉलिटीयर्स में से सक्रिय व्यक्तियों ने बताया कि समर कैंप और टिंकरिंग गतिविधियों के साथ एफ एल एन संबधी गतिविधियों को भी शामिल किया गया था। 

एक माह की योजना में बच्चों को आरीगेमी, खिलौने बनाना, मैदानी खेल, गीत कविता, पुस्तकालय, टी एल एम का उपयोग गणित की बुनियादी अवधारणाएं समझाने में  मजा आया । अतिथि शिक्षक मनिष राजपुत, नानसीह भुरीया , राकेश भुरीया ने बताया कि शुरुआत में स्वयं को भी हिचकिचाहट होती थी बच्चे भी कम आते थे लेकिन जैसे जैसे गतिविधियां रोचक लगी बच्चों की संख्या बढने लगी प्रवेश उत्सव के बाद अब वे बच्चे स्कूल में रोजाना जाने लगे है  । 


कार्यक्रम के अतिथि  DPM श्री श्रीवास्तव ने समावेश द्वारा किए गए कामों की सराहना करते हुए बताया हमे हमारे प्रर्यावरण का भी ध्यान रखना है और सभी को मिलकर पैघे लगाना ताकी हम झाबुआ जिले को हरा-भार कर सके।  


कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक के जनशिक्षक कमेश सिंगाड़ , ब्रजकिशोर सिंह सिकरवार , मंगलसिंह मोहनीय , किशोर खतेड़ीया , जुल्फीकार अली सैयद, पप्पुसिंह  खपेड़ , विनोद खतेड़ीया , रूपसिंह हीहोर ,दीनेश बघेल,ऋषि नायक,  समावेश सागर से  N S निंकारी एव खातेगॉव देवास से शाकिर पठान का अहम योगदान रहा।


संकुल प्राचार्य रातीतलाई श्री रविन्द्र सिंह सिसोदिया ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया साथ ही कहा कि यह सम्मान मिलना पूरे संकुल के लिए गर्व की बात है,,
पिपलिया संकुल प्राचार्य श्री भूपेंद्र सिंह किराड़ ने भी तारीफ की ओर मेहनत का फल बताया,,
माधोपुरा प्रधान पाठक श्री महेशचंद  जैन ने बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया


पिटोल के  तौलिया भाभर, नरेश मिश्रा, अमरसिंह मेडा साथ ही संकुल के लेखपाल सूर्यकांत परमार, श्रीमती गुलाबी डामोर , ज्योत्स्ना पंड्या, गोपाल राठौर , महेश बिलवाल, प्रकाश पालीवाल,माध्यमिक विद्यालय डुंगराधन्ना से श्रीमती आशा चौहान, रतन सिंह बिलवाल ,  प्रेमलता बिलवाल, सुधाशर्मा, राजेन्द्र मंडोड , रिचुसिंह, जमरा, नवागांव से मनीष सोनी , जोहरा कुरेशी, कमला अमलियार ,  पिपलिया संकुल से नितिन टेलर , नितिन खरे, अनिल बबेरिया कुमावत उक्त सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी

समस्त झाबुआ ब्लॉक के जन शिक्षको ने  समावेश संस्था को धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार माना । कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मालवीया ने किया आभार राकेश भुरीया एवं नन्नू जमरे ने किया।



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...