विभिन्न प्रतियोगिता के साथ विश्व स्कार्फ दिवस मनाया!
झाबुआ। भारत स्काउट-गाइड केशव विद्यापीठ के शिवाजी पैक कब बालकों द्वारा विद्यालय प्रांगण में स्कार्फ दिवस का आयोजन जिला एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, भारतीय स्त्री शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा, जिला एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शरद शास्त्री, जयेंद्र बैरागी, अर्थव शर्मा, संस्था की प्राचार्या वन्दना नायर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
उक्त अवसर पर शिवाजी पैक के 24 कब बालकों ने विशाल गर्जना कर अतिथियों का स्वागत किया इसके पश्चात् स्काउट ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
उक्त अवसर पर श्री शर्मा का स्कार्फ पहनाकर कब मास्टर प्रदीप कुमार पंड्या ने स्वागत किया तथा कब बालकों द्वारा अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया।
कब गतिविधियों के अन्तर्गत सिर संतुलन, कमांडो रेस, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त कब बालकों को कब गतिविधियों में सहभागिता करनी चाहिए जिससे हमारा सर्वांगिण विकास होता है।
श्री बैरागी ने कब गीत सुनाकर बच्चों का मनोरंजन किया तथा आगामी दिनों में होने वाली गतिविधियों में प्रतिभागिता करने का आव्हान किया। श्रीमती शर्मा ने बच्चों की गतिविधि देख बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया और सदैव स्काउट गतिविधियों से जुड़े रहने की बात कही।
श्री शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कब बालकों को इन गतिविधियों के आधार पर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता।
कार्यक्रम का संचालक कब मास्टर एवं जिला सह सचिव श्री प्रदीप कुमार पंड्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक कब मास्टर शुभव राव, नरेन्द्रसिंह पंवार, भरत कपिस ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित था। संस्था की प्राचार्या श्रीमती नायर ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |