हज यात्रा से लौटे हाजी मो.अकबर खान का स्वागत!
थांदला ! 23 जून को हज के मुकद्दस सफर के लिए गए पूर्व ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक हाजी मोहम्मद अकबर खान शनिवार को इस्लामिक पवित्र यात्रा हज कर अपने ग्रह नगर थांदला आए।
हाजी मोहम्मद अकबर खान के स्वागत के लिए बड़ी सख्या में मुस्लिम समाजजन थांदला रोड़ स्थित रेलवे स्टेशन पहुंचे कर हाजी मोहम्मद अकबर खान फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
थांदला के कुम्हारवाड़े चौराहे पर भी हाजी मोहम्मद अकबर खान का स्वागत कर, नातशरीफ पड़ते हुए गौसिया जामा मस्जिद तक जुलूस निकाला गया। मस्जिद में मौलाना इस्माइल बरकाती द्वारा दुआ की गई।
हज से लौटे हाजी मोहम्मद अकबर खान के स्वागत के लिए मौलाना इस्माइल बरकाती, हाफिज रहीमुद्दीन, हाजी शाहिद निजामी,हसमतुल्ला खान,मोहम्मद रियाज खान,लियाकत कुरेशी, हाजी सईद खान, रियाज़ कुरेशी,जमील खान, अब्दुल वली, आदि समाज जान मौजूद रहे ।
हज इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने जिल हिज्जाह की 8वीं तारीख से 12वीं तारीख तक होता है। जिस दिन हज पूरा होता है। उस दिन ईद-उल-अजहा यानी बकरीद होती है। मुसलमानों में हज के अलावा एक और यात्रा होती है, जिसे उमराह कहा जाता है। हालांकि, उमराह साल में कभी भी हो सकता है जबकि हज सिर्फ बकरीद पर ही होता है ।
कोरोना के चलते अब दो साल बाद हुई हज यात्रा!
कोरोना काल के चलते हज यात्रा पर पाबंदी लग गई थी । दो साल बाद अब हज यात्रा हुई है। इससे पूर्व हज यात्रा वर्ष 2019 में हुई थी। कोरोना के कारण 2020 में यात्रा रद्द हो गई थी। पिछले साल भी हज यात्रा के लिए आवेदन आए जमा किए गए थे, लेकिन सऊदी अरब सरकार ने यात्रा की अनुमति नहीं दी थी जिससे यात्रा नहीं हो सकी।
कोरोना काल के बाद हज यात्रा की पाबंदी बाद पहली बार हज यात्रा में झाबुआ जिले के कुल पांच मुस्लिम समाज जन हज यात्रा के लिए गए थे जिनमें थांदला के मोहम्मद अकबर खान शामिल थे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |