सडक हादसा!
इस कारण दो वाहनों की टक्कर में तीन की हुई मौत।
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। जब की 8 घायल हो गए। एक गंभीर घायल को उपचार के लिए गुजरात रेफर किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यहां हुई दुर्घटना!
जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर मेघनगर थानाअंतर्गत ग्राम अगराल में रविवार (बीती रात) लगभग साढे 7 बजे एक कार और तूफान वाहन की आमने-सामने टक्कर होने से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
इनकी हुई मौत!
थाना प्रभारी टी.एस. डाबर ने बताया की मृतकों में गोपाल पिता नानूराम गणावा 44 निवासी करमीखेडा, धीरज पिता जबरा डामोर 40 निवासी कोलारूण्डा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जब की एक अन्य रामचंद पिता शंभू बबेरिया 42 निवासी पेटलावद की जिला चिकित्सालय मे उपचार के दौरान मौत हो गई।
एक घायल गुजरात रेफर!
दुर्घटना में 8 अन्य घायल हुए थे। जिनका उपचार मेघगनर स्वास्थ्य केन्द्र और जिला चिकित्सालय में किया गया। एक यात्री सोहन पारगी की हालत गंभीर होने से उपचार के लिए गुजरात के बडोदा शहर रेफर किया गया।
इस कारण हुई दुर्घटना!
जांच अधिकारी राजेश गुर्जर ने बताया कि कार वाहन क्र. एम.पी. 13 सीडी 7239 मेघनगर से थांदला की ओर जा रही थी। थांदला की और से तुफान वाहन क्र. जी.जे.09 जीजे 3114 आ रही थी। ओवर टेक करने के कारण वाहनों की टक्कर हुई।
इन धाराओं मे मामला दर्ज!
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए और धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |