श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
संस्कृत भाषा सप्ताह 9 अगस्त से आरम्भ!
झाबुआ। देव भाषा संस्कृत जो अब पूर्णतः वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित होकर विश्व के अनेक देशो में चर्चा और शोध का विषय बन गयी हैं।
भारत की पहचान इस भाषा को लेकर लगातार चार दशकों से संस्कृत भारती , प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न आयोजन करती रही हैं। इस क्रम में झाबुआ में भी संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है।
यह जानकारी संस्कृत भारती के श्री हरिओम पुरोहित ने देते हुए बताया संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत भाषा के प्रसार हेतु प्रत्येक वर्ष रक्षा बंधन के समय संस्कृत सप्ताह मनाया जाता है।
इस वर्ष झाबुआ में संस्कृत सप्ताह की शुरुआत 9 अगस्त मंगलवार को होगी। जिसके तहत सप्ताह भर संस्कृत में श्लोक व कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
संस्कृत सप्ताह का उद्घाटन सत्र 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे स्थानीय बसंत कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर परिसर में होगा। जिसे आयोजन के मुख्य वक्ता श्री मोहन डामोर संबोधित करेंगे। उक्त आयोजन में संस्कृत में रुचि रखने वाले सभी विद्यार्थी व नागरिक सम्मिलित होंगे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |