Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

थांदला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उल्लेखनीय कार्यों के लिए हुआ सम्मानित!
थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट




थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट 

थांदला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उल्लेखनीय कार्यों के लिए हुआ सम्मानित!

कायाकल्प अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने किया सम्मान!  

थांदला। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कायाकल्प अभियान के तहत थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उत्कृष्ट कार्य हेतु सोमवार को पुरस्कृत किया गया। 

भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित उक्त कार्यक्रम में थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से बीएमओ अनिल राठौर ने प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से अवार्ड प्राप्त किया। 

उल्लेखनीय है कि कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न शासकीय अस्पतालों को उनके उत्कृष्ट कार्य, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता सर्वेक्षण आदि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुरस्कृत किया जाता है। 

थांदला अंचल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 111 गांव के विकासखंड का प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना 1940 में हुई थी। तब से लेकर अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांदला में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।

जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ. अनिल राठौर ने बताया कि पिछले कुछ समय से थांदला अंचल की स्वास्थ्य सेवाओं में काफी परिवर्तन आए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विभिन्न सुविधाओं के साथ चिकित्सक, स्टाफ बढ़ाया गया है। 

वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में भी परिवर्तन किया गया है। थांदला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुछ सालों पहले 30 बिस्तर का था। वर्तमान में यह 100 बिस्तर का अस्पताल हो चुका है। ऑक्सीजन प्लांट, सहित कई आकस्मिक सेवाएं भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पिछले दिनों में जुड़ी है। 

जल्द ही मिलेगी यह सुविधाएं!
बीएमओ डॉ. अनिल राठौर ने बताया कि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक जननी एक्सप्रेस और तीन एंबुलेंस सुविधा है। वही 25 लाख से अधिक की लागत वाली सेंटर लेब शुरू हो चुकी है। आगामी दिनों में आईसीयू, डिजिटल x-ray एनबीसीयू ( न्यू बेबी केयर यूनिट )की सुविधाएं भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलेगी।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...