बामनिया से मयंक बाफना की रिपोर्ट
छात्राओं ने वृक्षों को बांधा रक्षा सूत्र!
रक्षा का लिया संकल्प !
बामनिया। महाशय धर्मपाल (एम.डी.एच.) दयानंद आर्य विद्या निकेतन में सोमवार को रक्षाबंधन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में राखी मेकिंग कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने तरह-तरह की आकर्षक एवं मनमोहक राखियां बनाई।
बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी एवं भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वृक्षो को रक्षा सूत्र बांधा एवं उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।
प्राचार्य श्री प्रवीण अत्रे ने विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी विद्यार्थियों को रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की भाइयों को प्रत्येक बहन की रक्षा के साथ साथ सम्पूर्ण नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए ।
मानव जीवन में वृक्ष भी महत्वपूर्ण होते हैं। हमें वृक्षों की रक्षा करने का भी संकल्प लेना चाहिये । असिस्टेंट एडमिन श्रीमती मधु परिहार ने भी सभी विद्यार्थियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
संस्था अध्यक्ष सुषमा शर्मा , उपप्रधान विनय आर्य , महामंत्री जोगिंदर खट्टर , नीरज आर्य, अनु वासुदेवा, बिपिन भल्ला , प्रीति पाराशर , विश्वास सोनी,आचार्य दयासागर जीववर्धन शास्त्री, गोवर्धन सिंह राठौर , संजय मखोड़ एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सभी पालकों एवं क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज मालवीय ने किया । आयोजन को सफल बनाने में सभी स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा ।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |