भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न!
झाबुआ। भारत स्काउट एवं गाइड की समीक्षा बैठक शासकीय एरिया केंद्रीय पुस्तकालय प्रीतमलाल दुआ सभागृह इंदौर में संपन्न हुई।
डिविजनल कमिश्नर जनजाति कल्याण विभाग बृजेश चंद्र पांडे एवं स्काउट एवं गाइड राज्य संगठन के राज्य उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल व उपाध्यक्ष मीना डामोर ,एस एस ओ सी चंद्रकांता उपाध्याय भोपाल पूर्व सहायक राज्य संगठन आयोग प्रमोद गंगराड़े के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई ।
श्री पांडे ने जिलों से आए पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिलो के स्कूलों में स्काउट गाइड दलों का गठन व उनका संचालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। शिक्षक शिक्षिकाओं को स्काउटिंग का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं संभाग राज राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रतिभागिता कर लाभान्वित हो सके।
बैठको श्री अग्रवाल एवं श्रीमती उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया।उक्त बैठक में इंदौर बड़वानी खरगोन अलीराजपुर धार एवं झाबुआ के जिला संघों के पदाधिकारियों ने सहभागिता की।
झाबुआ से जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र बैरागी सचिव शशि त्रिवेदी सहसचिव प्रदीप पंड्या डी ओ सी गाइड सागरी निगवाल सीमा दशोदी , भारतीय गिदवानी आदि ने प्रतिभागीता कि बैठक में संभाग के विभिन्न जिलों से आए 50 पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में संभागीय कार्यालय के स्टाफ की श्रीमती नमिता मसकोला, श्रीमती अरुणेश सिंह ने सहयोग प्रदान किया। बैठक का सुभारम्भ माता सरस्वती कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया उक्त अवसर पर अतिथियों का स्वागत स्कार्फ पहना कर किया।कार्यक्रम का संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त इंदौर श्री धीरज सोनी ने किया
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |