अंतिम श्रावण सोमवार को मंदिरों मे झांकी देखने भारी भीड उमड़ी!
रानापुर । नगर मे चोथे व अंतिम सावन सोमवार को नगर के शिवालयों मे सुबह से ही पूजा अर्चना व अभिषेक का दोर दिन भर भारी भीड के बीच चलता रहा।
चोथे सावन सोमवार को इन्द्र देव भी प्रसन्न नही हए ।उधर चोथे सावन सोमवार की शाम को नगर के ऐतिहासिक राणा तालाब किनारे प्राचीन बडा शंकर मंदिर पर भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार कर शानदार झांकी के रूप मे सजा कर महाकाल का रूप मिटटी से बनाकर दिया।
झांकी का लाभ
शांतिलाल पडियार परिवार व प्रकाश बस सर्विस ने लिया। दूसरी ओर ग्राम छायन स्थित श्री श्लारेश्वर महादेव मंदिर पर भी आकर्षक झांकी के रूप मे
तिरुपति बालाजी का श्रृंगार कर सजाया गया ।
इसी तरह मालीपुरा स्थित भीमा शंकर महादेव मंदिर पर भी भोलेनाथ महादेव मंदिर पर भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार कर झांकी सजाई गई ।
जोबट नाका स्थित प्राचीन महादेव मंदिर पर भी भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया । नगर के सभी शिवालयों पर शाम को बरसते पानी मे झांकी देखने भारी भीड उमड़ी।
शाम को सभी मंदिरों पर आरती उतार कर प्रसाद का वितरण किया गया । उधर नगर से लगभग 12 किलो मीटर की दूरी पर स्थित पुरातत्व विभाग के अधीन देवल फलिया मे स्थित पंचमुखी शिवलिंग शिव मंदिर पर भी श्रृद्धालुओ का आना जाना सुबह से ही शुरू हो गया था जो कि दिनभर चलता रहा ।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |