Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

मासक्षमण तपस्वी पिंकी रुनवाल का 12 अगस्त को होगा बहुमान!
थांदला से सिद्धार्थ काकरिया की रिपोर्ट



थांदला से सिद्धार्थ काकरिया की रिपोर्ट

मासक्षमण तपस्वी पिंकी रुनवाल का 12 अगस्त को होगा बहुमान!

थांदला। आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती सुशिष्यश्री चंद्रेशमुनिजी, श्री सुयशमुनिजी ठाणा 2 एवं साध्वीश्री निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी एवं दीप्तिजी म. सा. ठाणा-4 के सानिध्य में विभिन्न तपस्याओं की मानों झड़ी लग रही हैं। 

इस प्रसंग पर तपस्या के क्रम में केवल अचित जल के आधार पर निराहार रहते हुए पिंकी इन्दर रुनवाल की 12 अगस्त शुक्रवार को 30 उपवास मासक्षमण की तपस्या पूर्ण हो रही हैं। 

गौरतलब हैं कि पिंकी रुनवाल तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अरविंद रुनवाल के अनुज धर्मनिष्ठ इंदर रुनवाल की धर्म सहायिका हैं। तपस्वी पिंकी रुनवाल पूर्व में दो वर्षीतप उपवास से,11 उपवास, 9 उपवास व कई मर्तबा तेले तप की तपस्या कर चुकी है। 

इस दिन तपस्या पूर्ण होने पर संत वृंद एवं साध्वी मंडल के सानिध्य में तप का बहुमान तप की बोली लगाकर किया जाएगा। इसमें जो भी श्रावक या श्राविका तप की सर्वाधिक बोली लेगा। 

वह श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर तपस्वी पिकी रुनवाल का बहुमान करेगा। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट किया जाएगा।


वहीं विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी बहुमान करेगी। मासक्षमण तप पूर्ण होने पर आजाद मार्ग से पिंकी रुनवाल व दीपा शाहजी की 12 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 8 बजे संयुक्त जयकार यात्रा निकलेगी जो प्रमुख मार्गो से होती हुई पौषध भवन पहुंचेगी। 


वहां प्रातः 9 से 10 बजे तक व्याख्यान होंगे। पश्चात दोनो तपस्वी का बहुमान समारोह होगा। प्रातः 11 : 10 बजे तपस्वी का पारणा होगा। अरविन्द इन्दर रुनवाल द्वारा तपस्वी पिंकी रुनवाल के तप अनुमोदनार्थ चौवीसी का आयोजन किया गया। 


वहीं बुधवार को अभय महेशचंद्र रुनवाल, रुनवाल परिवार की बहन बेटियों, अनिल सुंदरलाल भंसाली, पंकज निरज खटोड़ शामगढ़ द्वारा चौवीसी का आयोजन किया गया। संलग्न फोटो : थांदला की मासक्षमण तपस्वी पिंकी रुनवाल।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...