खवासा से अक्षय चौहान की रिपोर्ट
खबर का असर ----
'झाबुआ 24' ने प्रमुखता से उठाई थी समस्या!
स्वास्थ्य केंद्र पर दो डॉक्टर नियुक्त!
एबीवीपी ने पुष्प भेंट कर डॉक्टरों का स्वागत किया!
खवासा ! प्राथिमक स्वास्थ केंद्र पर काफी समय से डॉक्टरों की कमी को लेकर ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था! इलाज के मजबूर इधर उधर जाना पड़ता था।
स्वास्थ केंद्र पर डॉक्टर की कमी को लेकर 'झाबुआ 24' नेे 11 सितंबर को शासन की अनदेखी से नहीं हो रही डॉक्टर की नियुक्ति शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था !
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 2 डाक्टरों की नियुक्ति स्वास्थ्य केंद्र पर की है! इसके लिए एबीवीपी ने भी आंदोलन किया थाविधायक में भी कई बार पत्र लिखा था,जनप्रतिनिधि ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन दिया था तमाम प्रयासों के बाद हरकत में आया प्रशासन,सभी के प्रयास से खवासा में 2 डॉक्टरों की अभी अस्थाई नियुक्ति की गई!
जिसमें थांदला से डॉक्टर शिवानी चौहान,डॉक्टर नवल मेहता दोनो अपनी सेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा पर 3-3 दिन देंगे।
जैसे ही डॉक्टर की नियुक्ति की खबर ग्रामीणों एवं नगर वासियो को मिली तो उन्होंने एबीवीपी,विधायक,जनप्रतिनिधि,पत्रकार बन्धु का धन्यवाद दिया।
डॉक्टर की नियुक्ति पर अब ग्रामीणों को अपना इलाज कराने बाहर नहीं जाना पड़ेगा ! इनका इलाज यही हो जाएगा ! खवासा डॉक्टर के रूप में पदस्थ होने पर डा नवल मेहता का एबीवीपी खवासा के कार्यक्रताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उनका पुष्प माला से स्वागत किया एवं उन्हें बधाई दी इस अवसर पर एबीवीपी नगर कार्यकरणी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |