थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट
असामाजिक तत्वों ने भगवान की प्रतिमा की खंडित,
मामले में एफआईआर दर्ज, श्रद्धालुओं में रोष!
थांदला। नगर से 5 किलोमीटर दूर अति प्राचीन स्वयंभू माता मंदिर के समीप टेकरी पर गुरुवार को हनुमानजी की प्रतिमा खंडित करने का मामला सामने आया है। मामले में मंदिर के पुजारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
उल्लेखनीय है कि देवीगढ़ स्थित स्वयंभू माताजी का मंदिर राजस्थान, गुजरात और प्रदेश के श्रद्धालुओं का प्रमुख स्थान हैं। असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा खंडित करने के बाद श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश है।
रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए मंदिर के पुजारी सुभाष सिंगाड़िया ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी वह सुबह 6 बजे मंदिर की पूजन-अर्चन के लिए गए थे। मंदिर के समीप टेकरी पर स्थापित की गई हनुमानजी की प्रतिमा को अज्ञात तत्वों ने खंडित किया है। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को थांदला थाने में दर्ज करवाई गई है।
भगवान की प्रतिमा खंडित होने के बाद मंदिर के समीप गांव देवीगढ़ के श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वह ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पूर्व में भी उक्त प्राचीन धार्मिक स्थान पर इस प्रकार की घटना घटित हो चुकी है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मामले की जांच करें।
सीसीटीवी कैमरे की मांग!
थांदला नगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष और पार्षद समर्थ गोलू उपाध्याय ने कहा है कि प्राचीन महत्व के उक्त धार्मिक स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। ताकि घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लग सके। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही हिंदू संगठनों की बैठक में भव्य मंदिर बनाने के प्रस्ताव को रखा जाएगा। मंडल अध्यक्ष उपाध्याय ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त कृत्य में शामिल असामाजिक तत्वों को शीघ्र पकड़ा जाए। अन्यथा उग्र आंदोलन किए जाएंगे।
एफआईआर दर्ज !
इस संबंध में थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा खंडित करने का की रिपोर्ट मंदिर के पुजारी द्वारा दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने भादस की धारा 295 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच करने हेतु टीम गठित की गई है। शीघ्र ही असामाजिक तत्वों को पकड़ लिया जाएगा।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |